पार्क में बैठी महिला का बंदर ने पीछे से खीचा ड्रेस, बंदर की ऐसी हरकत के बाद लड़की ने जो किया उसे देख दंग रह जायेंगे आप.... देखें वीडियो...

The monkey pulled the dress of the woman sitting in the park, you will be stunned to see what the girl did after such an act of the monkey.... Watch the video... पार्क में बैठी महिला का बंदर ने पीछे से खीचा ड्रेस, बंदर की ऐसी हरकत के बाद लड़की ने जो किया उसे देख दंग रह जायेंगे आप.... देखें वीडियो...

पार्क में बैठी महिला का  बंदर ने पीछे से खीचा ड्रेस, बंदर की ऐसी हरकत के बाद लड़की ने जो किया उसे देख दंग रह जायेंगे आप.... देखें वीडियो...
पार्क में बैठी महिला का बंदर ने पीछे से खीचा ड्रेस, बंदर की ऐसी हरकत के बाद लड़की ने जो किया उसे देख दंग रह जायेंगे आप.... देखें वीडियो...

Sitting in the park and talking to the monkey :

 

एक ऐसा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर कहीं पर बैठी एक महिला की ड्रेस उठाकर उसके नीचे देख रहा है।

इस वीडियो को 'नेचर' पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। रील को 253k से ज्यादा व्यूज और 10k लाइक्स मिल चुके हैं।

वीडियो में जेन नाम की एक महिला को एक पार्क में बैठकर सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए दिखाया गया है, क्योंकि उसने कुछ प्यारे बंदरों को स्पॉट किया गया है।

दो बंदरों में से एक को उसकी ओर दौड़ते हुए और उसके स्पष्ट क्वार्ट्ज क्रिस्टल हार को छूते हुए और फिर वापस जाते हुए देखा जा सकता है। वह बंदर से कहती है, "नमस्ते" और उसे अपना हार देखने देती है।

वह कहती है कि यह मेरे क्रिस्टल को पसंद करता है। कुछ ही देर में एक और बंदर पास आता है और उसकी नीली ड्रेस को पीछे से उठा लेता है। इससे जेन हंसते हुए वीडियो रिकॉर्ड करती रहती है।