माता रानी की निकली भव्य शोभायात्रा...धुमधाम से प्रारंभ हुआ नगरी का नव दुर्गा एवं विजयादशमी महोत्सव....

माता रानी की निकली भव्य शोभायात्रा...धुमधाम से प्रारंभ हुआ नगरी का नव दुर्गा एवं विजयादशमी महोत्सव....

छत्तीसगढ़ धमतरी....

नव आनंद कला मंदिर नगरी द्वारा आयोजित नगर स्तरीय नव दुर्गा एव़ं विजया दशमी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर गुरुवार को नगर में नगर पंचायत नगरी से कार्यक्रम स्थल राजाबाड़ा तक माता रानी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई‌ जिसमें नगर के सभी जाति और धर्म के लोग शामिल हुए । इस आयोजन में नर्तक दल, माता सेवा दल,आतिशबाजी और डीजे की विशेष व्यवस्था की गई थी।

माताएं तथा कन्याएं सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा को मुर्त व आकर्षक रुप दे रही थीं। नई बस्ती माता सेवा दल नगरी और पुरानी बस्ती माता सेवा दल नगरी के भक्तजन जसगीत का अनुपम प्रस्तुति दे रहे थे। ग्राम बांधा के नर्तक दल के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर शोभायात्रा को आकर्षक बना दिया था।सभी के चेहरे में शांति सद्भावना और भाईचारा का मिसाल प्रस्तुत करने वाले इस आयोजन के प्रति खासा उत्साह झलक रहा था।थनौद दुर्ग से लाई गई माता रानी की अद्भुत और आकर्षक प्रतिमा के प्रति काफी जिज्ञासा देखी गई।लोग माता रानी की प्रतिमा को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर स्थित श्री दंतेश्वरी के ज्योति कक्ष में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की गई है।नगर पुरोहित पंडित ठकुरीधर शर्मा के द्वारा वृहद पुजा पाठ प्रारंभ हो गई है। प्रति दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।आयोजक समिति ने सजावट व लाईट डेकोरेशन आकर्षक ढंग से किया है। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। नगर वासियों ने पिछले 70 वर्षों से नगर स्तरीय इस आयोजन को एक ही स्थान पर आयोजित करके बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है।जिसकी काफी तारीफ होती है।