दिव्यांगों के कृत्रिम अंग लगाने जनपद उपाध्यक्ष ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रायपुर के लिए रवाना।




लखनपुर सितेश सिरदार :–रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति आदित्येश्वर शरण सिंह देव के पहल पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में 24 नवम्बर दिन बुधवार की सुबह 10:30 बजे 4 दिव्यांग को तिलक लगाकर और माला पहनाकर रायपुर के लिए जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव द्वारा रवाना किया गया।इस दौरान वहॉ समाज कल्याण विभाग के डी के राय,पंचायत निरीक्षक अनिल वर्मा, सतेंद्र रॉय,युवा कांग्रेस सोसल मीडिया ब्लॉक संयोजक मक़सूद हुसैन, रामसुजान द्विवेदी, सहित लखनपुर जनपद के कर्मचारी उपस्थित रहे।