मसीही मानने वाले ग्राम गाड़िया के किसानों को धर्म को आधार बना उनके लगभग 25 - 30 एकड़ के खड़े फसलों को जबरन काटने का मील रहा धमकी, बेहद निराशाजनक क्या लोग अब धर्म को आधार बना फसल की लूट करने लग गए, इतना सोच हुवा छोटा कानून व्यवस्था, न्याय संविधान पर हैं हमको भरोसा, ऐसा कुछ भी हुवा तो छत्तीसगढ़ युवा मंच करेगा उग्र प्रदर्शन पर बेबस लोगो का मौलिक अधिकारो पर प्रहार बर्दास्त नहीं - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच




मसीही मानने वाले ग्राम गाड़िया के किसानों को धर्म को आधार बना उनके लगभग 25 - 30 एकड़ के खड़े फसलों को जबरन काटने का मील रहा धमकी, बेहद निराशाजनक क्या लोग अब धर्म को आधार बना फसल की लूट करने लग गए, इतना सोच हुवा छोटा कानून व्यवस्था, न्याय संविधान पर हैं हमको भरोसा, ऐसा कुछ भी हुवा तो छत्तीसगढ़ युवा मंच करेगा उग्र प्रदर्शन पर बेबस लोगो का मौलिक अधिकारो पर प्रहार बर्दास्त नहीं - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच
मसीही मानने वाले ग्राम गाड़िया के किसानों का खड़ा फसल को धर्म को आधार जबरन काटने अथवा लूटने का गैर कानूनी फरमान पर बुधवार को जिले के पुलिस अधिक्षक जी से मील नामजद करेंगे शिकायत, बावजूद यह गैर संवैधानिक कृत्य हुवा तो बेबस लोगो का धर्म के चक्कर में मौलिक अधिकारो का हनन बिलकुल नहीं करेंगे सहन, होगा पुर जोर विरोध करेंगे आंदोलन प्रदर्शन पर लोगो के पसीने की कमाई का फसल यूँ ही नहीं देंगे लूटने - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच
जगदलपुर : मामले में छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर बताया हैं लोहाण्डीगुडा ब्लॉक अंतर्गत थाना बड़ान्जी के ग्राम पंचायत गाड़िया में मसीही मानने वाले किसानों के लगभग 25 - 30 एकड़ की खड़ी फसल को धर्म को आधार बना जबरन काट के लेजाने अथवा लूटने का गैर कानूनी फरमान मसीही मानने वाले लोगो तक पहुंचाया गया, जो बेहद निराशा जनक हैं क्या धर्म रक्षक लोग अब बेबस और कमजोर लोगो के फसलों को जबरन काटकर ऊनके परिवार को भूखे छोड़ने में करते हैं विश्वास या कुछ काम धंदा नहीं होने के वजह से धर्म को आड़ में लाकर लाखों की फसल काट कमाई करने का होता हैं योजना भवानी नें कहा इलाका में धर्म के नाम पर दहशत फैला यह धर्म रक्षक लोग पुरे के पुरे गांव के लोगो को जमा करने करते हैं।
फरमान जारी और जो घर से नहीं आता उसके यहां डंड के रूप में 500 - 1000 रुपय का करते हैं फाइन और फिर धर्म को आधार बना किसी के फसलों को जबरन काटने का काम, या तो गांव से बहार भगा कर उनके घर जमीनों में कब्ज़ा करने का काम लगातार ऊन इलाको में हों रहा हैं जो बेहद चिंता का विषय हैं, हमने तो कभी ऐसे धर्म रक्षक नहीं देखें जो लोगो के घर परिवार उजाड़ के किसी धर्म को स्थापित करने का काम कर रहें हों अगर यह सही नहीं हैं तो यह लोग कौन हैं जो धर्म को आधार बना ऐसे निंदनीय कार्यों को कर रहें हैं बेहद शर्मनाक कृत्य।
भवानी नें बताया हैं की आज दिनांक 28 अक्टूबर दिन सोमवार को थाना बड़ान्जी अंतर्गत ग्राम पंचायत गाड़िया पहुंचा और मसीही मानने वाले किसानों से भेंट कर उनकी चिंता का विषय को सुना समझा, लगातार ऊन इलाको में ऐसे कृत्यो को अंजाम दिया जा चूका हैं पर अगर इस बार गाड़िया के मसीही मानने वाले लोगो के सालो की मेहनत के फसलों को जबरन काटने लूटने का प्रयास तक भी किया गया तो छत्तीसगढ़ युवा मंच करेगा आंदोलन ऐसे कृत्य करने वालों पर लूट डकैट का कराएंगे शिकायत दर्ज, क्यूंकि हम संविधान को मानने वालों में से हैं इसी लिए न्याय हेतू नियम से जिम्मेदारो के पास जाएंगे, हर वह प्रयास करेंगे जिससे पीड़ित लोगो को न्याय मील सके, बुधवार बस्तर पुलिस अधिक्षक से मील मामले में नामजद करेंगे शिकायत दर्ज।