D. A. V. लखनपुर में धूमधाम से मनाई गई महात्मा हंसराज की जयंती
Mahatma Hansraj Jayanti celebrated with pomp in D. A. V. Lakhanpur




लखनपुर - D. A .V मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल केवरी लखनपुर में महात्मा हंसराज की 159 वीं जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाई गई l इस अवसर पर विद्यालय के प्रार्थना सभा में सर्वप्रथम महात्मा हंसराज जी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तत्पश्चात विद्यालय में विशेष हवन का आयोजन किया गया हवन का शुभारंभ गायत्री मंत्र के उच्चारण से हुआ जिसमें विद्यालय के सभी अध्यापक, छात्रों के साथ-साथ, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने बढ़ - चढ़कर बड़े ही उत्साह से हिस्सा लिया सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि महात्मा हंसराज जैसे कुशल व्यक्तित्व व चरित्र की तरह हम भी अपने जीवन को स्वच्छ बनाएं विद्यालय के प्राचार्य विनय श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा हंसराज ऐसे व्यक्तित्व हुए हैं , जो आजीवन समाज की उन्नति और सेवा में संलग्न रहे हैं l उन्होंने अपना पूरा जीवन विद्यार्थियों के उत्थान देश धर्म व समाज सेवा में समर्पित कर दिया
उन्होंने महर्षि दयानंद के विचारों से प्रभावित होकर लाहौर में अविभाजित हिंदुस्तान के प्रथम डीएवी विद्यालय की स्थापना 1 जून 1886 को की मात्र 22 वर्ष की आयु में महात्मा हंसराज इस विद्यालय के प्रधान पाठक हुए एवं अवैतनिक रूप से विद्यालय को अपनी सेवा देते रहे दयानंद एंग्लो वैदिक हिंदुस्तान में स्कूली तथा महाविद्यालय शिक्षा की सबसे बड़ी श्रृंखला है और जिसकी शाखाएं न केवल देश में अपितु विदेश में भी संचालित है
प्राचार्य ने इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ बच्चों को महिलाओं को जो कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं सभी को बधाइयां दी तथा उन्होंने बताया कि स्कूली तथा महाविद्यालयीन शिक्षा में महात्मा हंसराज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता छत्तीसगढ़ में सभी शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के माध्यम से हो रहा है तथा अधिकतर बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पद्धति से लाभान्वित हो रहे हैं l हम उनके इस अमिट योगदान से प्रेरणा पाए और अपने तथा समाज के लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सके तो संत हंसराज के योगदान को सार्थक कर सकेंगे l
विद्यालय के प्राचार्य ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में इस क्षेत्र के महिलाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी कोर्स का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है जिसके लिए लगभग 15 महिलाएं प्रवेश ली हैं इस कोर्स के लिए अगला बैच जल्द ही शुरू होगा जिसके लिए नामांकन प्रारंभ है। कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी की कक्षाओं का संचालन विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अनुराग केशरवानी, शिखा सिंह एवं पूनम सोनी की देखरेख में किया जा रहा है