सीबीएसई पाठ्यक्रम में आधारित नगर के पहले अंग्रेजी माध्यम विद्यालय विनायक पब्लिक स्कूल का सभापति के द्वारा फीता काट कर किया गया शुभारंभ,तिलक लगा कर बच्चों को कराया गया प्रवेश.......




नयाभारत कोरबा 02जुलाई2022 बाँकीमोगरा के इतिहास मे नया अध्याय जुड़ गया। रथ यात्रा के शुभ अवसर पर बाँकीमोगरा क्षेत्र में सीबीएसई अधारित पाठ्यक्रम का पहला अँग्रेजी माध्यम विद्यालय विनायक पब्लिक स्कूल का शुभारंभ नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति श्याम सुंदर सोनी के द्वारा फीता काट कर किया गया साथ ही विद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों का तिलक लगा कर प्रवेश कराया गया। दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें अतिथियों का स्वागत स्कूल प्रबंधन के द्वारा पुष्प गुच्छा से किया गया, स्कूल के छात्र द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई,छोटे छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य का प्रदर्शन भी किया। सभापति के द्वारा दिये गये उद्बोधन में जीवन में शिक्षा के महत्त्व को बताया गया,साथ ही ये भी कहा गया की क्षेत्र मे ऐसे विद्यालय की आवश्यकता थी जिससे कि छोटे बच्चों को अँग्रेजी माध्यम शिक्षा के लिये दूर जाने की जरूरत ना पड़े। नगर के अनुभवी शिक्षक डॉ.संजय गुप्ता ने भी अपना अनुभव साझा करते हुये छात्रों का एवं परिजनों का मार्गदर्शन किया। अतिथि के रूप में सभापति के साथ अनुभवी शिक्षक डॉ संजय गुप्ता,पूर्व सभापति संतोष राठौर,एल्डरमैन परमानंद सिंह,पार्षद पवन गुप्ता,पार्षद शैल राठौर,प्रेस क्लब बाँकीमोगरा से महेंद्र सिंह ,निशांत झा,अकबर खान,मनहरण साहू,विद्यार्थियों के परिजन सहित छोटे- छोटे बच्चे,विद्यालय के स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि क्षेत्र में सीबीएसई अधारित अँग्रेजी माध्यम विद्यालय की आवश्यकता लंबे समय से थी जो अब पूरी हुई। हम आप को बता दे कि विनायक पब्लिक स्कूल जो की पूरी तरह नवीनतम तकनीक के साथ हैं,कक्षाये सहित पूरा प्रांगण Cctv कैमरा एवं वाई-फाई से सुसज्जित हैं,बच्चों के लिये झूले,स्मार्ट क्लाससहित अन्य सुविधाएं हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी देते हुये बताया कि उनका उदेश्य अपने ही नगर में अच्छी शिक्षा विद्यार्थियों को मिल सके हैं, इसी उदेश्य से विनायक पब्लिक स्कूल की नीव रखी गई है साथ ही बताया की अत्याधुनिक तकनीकों से बेहतर से बेहतर शिक्षा देने प्रबंधन प्रयासरत रहेगा। वर्तमान में प्ले स्कूल के साथ कक्षा 05वी तक कक्षाये संचालित है। परिजनों ने भी विनायक पब्लिक स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया साथ ही कहा अब छोटे छोटे बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिये लंबी दूरी का सफर नहीं करना होगा, छोटे बच्चों को पढ़ाई के लिये दूर भेजना तकलीफ जनक था जिससे अब बच्चों के साथ परिजनों को भी सुविधा मिलेगा.....