सरगुजा में सात उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए मिली स्वीकृति।




(नया भारत//सितेश सिरदार)
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव व रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव(आदि बाबा) की पहल पर सरगुजा जिले में सात जर्जर हो चुके उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए स्वीकृति मिली है।
इन भवनों के निर्माण के लिए 27– 27 लाख रुपए की स्वीकृति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मिली है । शहर से लगे ग्राम पंचायत खैरबार के वर्षों पुराने उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है । नए भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने से ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी ।
खैरबार सहित बकिरमा, कतकालो, ललाती, जामडीह, पोतका, कुंवरपुर के लिए स्वीकृति मिली है । जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि इन गांव में नए भवन का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों सहित पंचायत वासियों को इलाज कराने में सर्वसुविधा मिलेगी वहीं नर्सों को भी रात्रि में भी यहां ठहरने में दिक्कत नहीं आएगी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। इसी का परिणाम है कि स्वस्थमंत्री की पहल पर जिले के 7 गांव में जर्जर हो चुके उपस्वास्थ्य केंद्र से मुक्ति मिलेगी।