खेत में चरने आए दो मवेशियों की हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आने से हूई मौत...

खेत में चरने आए दो मवेशियों की हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आने से हूई मौत...

सुकमा जिले के दोरनापाल में बिजली तार गिरने से 2 मवेशियों की मौत हो गई। दोरनापाल थाना अंतर्गत वार्ड नं 14 हॉस्पिटल पारा में बिजली का तार गिरने से इसकी चपेट में आकर शुक्रवार सुबह 8बजे जानवरो की मौत हो गई। इनमें एक गाय, एक बछडा शामिल हैं। घटना की जानकारी के बाद वहां लोगों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने दोरनापाल बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया। इसके बाद वहां आने को कहा। स्थानीय लोगों के मुताबिक मवेशी चरने आए हुए थे। इसी दौरान विद्युत तार टूट कर जानवरों पर गिर गया। यह संयोग ही रहा कि बच्चे या फिर अन्य लोग वहां नहीं थे। बारिश में करंट की चपेट में आने से मवेशियों की मौत का सिलसिला ।

घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोरनापाल के पीछे स्थित खेतों में घटी। ग्रामीणों ने बताया कि गाव के पीछे से हाई वोल्ट का बिजली तार खींचा गया है। सुबह तार स्पार्क कर रहा था जिस कारण दो खंभो का बिजली तार टूटकर खेत में गिर गया। सुबह मवेशी खेतों में चरने गए थे मवेशियों के ऊपर बिजली तार के गिरने कारण उनकी मौत हो गई। विद्युत प्रवाहित तार टूटने के कारण खेतों में उगा घास भी जल गया था। मवेशियों की मौत होने के बाद जब विद्युत कर्मियों को सूचना दी गई तब बिजली आपूर्ति ठप्प किया गया। घटना के बाद सुबह करीब आठ बजे से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति कई घटे ठप रही।