बरसते पानी में सरईटोला के ग्रामीण सब स्टेशन प्रभारी पर भेदभाव का आरोप लगाए,एक ही गांव में एक तरफ लाईट तो दूसरी ओर लाईट गुल,क्षेत्र में आए दिन विधुत सप्लाई बंद से ग्रामीण परेशान,सब स्टेशन का किया घेराव....!




नगरी विकासखंड के गट्टासिल्ली क्षेत्र में बिजली विभाग के सब स्टेशन प्रभारी तपन विश्वास और वहाँ के कर्मचारियों की बिजली सप्लाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए क्षेत्र में आए दिन कटौती से परेशान सराईटोला के ग्रामीणों ने बरसते पानी में सरईटोला स्थित सब स्टेशन में घेराव किए इस दौरान ग्रामीणों का कहना है क्षेत्र में लगातार कटौती,और सरईटोला में ही बिजली विभाग का भेदभाव एक तरफ लाईट रहता है और दूसरी और नहीं जिनका ग्रामीण सब स्टेशन पहुँचकर पूर्व में भी शिकायत करने पहुंचे थे।जिनका कोई सुनवाई नहीं हुआ अंततः ग्रामीणों ने गुरुवार को सरईटोला स्थित बिजली विभाग की सबस्टेशन का घेराव किया सब स्टेशन प्रभारी तपन विश्वास को अपनी पीड़ा बताते हुए विधुत सप्लाई बहाली की माँग रखी।वहीं सब स्टेशन प्रभारी ने तीन दिनों के अंदर ब्यवस्था सुधारने की ग्रामीणों को आश्वासन दी तब जाकर ग्रामीण अपने गांव की ओर वापस लौटे।इस दौरान पहले सरपंच कौहाबाहरा शिवप्रसाद नेताम सरईटोला के ग्रामीण जगतराम नेताम,गन्नूराम नेताम,धनेशराम कवाची,रामप्रसाद नेताम,जयसिंह मरकाम, जानूराम नेताम,नत्थेराम मरकाम,रामलाल मरकाम,बिसूराम,सनैन सोरी, देवेन्द्र कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।