चित्रकोट में सैलानियों से जबरदस्ती अवैध वसूली...

चित्रकोट में सैलानियों से जबरदस्ती अवैध वसूली...
चित्रकोट में सैलानियों से जबरदस्ती अवैध वसूली...

चित्रकोट में सैलानियों से जबरदस्ती अवैध वसूली...

जगदलपुर : देश विदेश से चित्रकूट जलप्रपात देखने आए सैलानियों से वहां पर स्थित सूलभ सार्वजनिक शौचालय में वहां के संचालक के द्वारा महिलाओं से मूत्र विसर्जन का भी जबरदस्ती ₹5 लिया जा रहा है जबकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नियम यह है कि महिलाओं को किसी होटल या रेस्टोरेंट व अन्य जगह में भी निःशुल्क है।

लेकिन यहां पर इनकी मनमानी चल रही है और यह लोग सैलानियों से सफाई के नाम पर जबरदस्ती पेशाब करने का भी ₹5 लिया जा रहा है और बाहर से आए सैलानी  उनके इस कृत्य से ठगे जा रहे हैं जिसकी वजह से दिनों दिन सैलानियों की संख्या घटती जा रही है और हमारा बस्तर इन जैसे लोगों की वजह से बदनाम हो रहा है...

चित्रकोट के सार्वजनिक शौचालय संचालक के ऊपर अवैध वसूली को लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।