CG - आदर्श ग्राम हरवेल में क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल में तितरवंड के टीम ने गुहाबोरंड को 13 रनों से हराया...




आदर्श ग्राम हरवेल में क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रमिला मरकाम का गुटामांदरी नृत्य के साथ जोरदार स्वागत
फाइनल में तितरवंड के टीम ने गुहाबोरंड को 13 रनों से हराया
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत हरवेल स्थित लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट स्टेडियम मे नवरात्रि के शुभ अवसर पर 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक दस दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था जिसका फाइनल मैच 13 अक्टूबर को तितरवंड और गुहाबोरंड के बीच खिताबी मुकाबला निर्धारित 6 ओवरों का खेला गया जिसमें तितरवंड टीम के कप्तान बिरेश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए और लक्ष्य की पीछा करते हुए गुहाबोरंड 86 रन बना सकी जबकि तितरवंड टीम के कप्तान ने अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए 72 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से 8 छक्के और 4 चौके की महत्वपूर्ण योगदान दिये गुहाबोरंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा दोनों छोर से चौकों और छक्कों की बरसात दिखने को मिली।
प्रथम पुरस्कार विजेता तितरवंड टीम को 20051 रू नगद और चमचमाती ट्राफी रघुनाथ मरकाम के द्वारा दिया गया उपविजेता टीम गुहाबोरंड को धन्नुराम पटेल के द्वारा 10051 रू दिया गया मेन आप द मैच बिरेश, मेन आफ द सीरीज गणेश को जिला पंचायत सदस्य के द्वारा मिला जो कि 6 मैचों में 222 रन बनाए | जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया और साथ में पढ़ाई के साथ साथ खेलना भी जरूरी है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे अध्यक्षता सरपंच सनबती नेताम, मुख्य अतिथि प्रमिला मरकाम जिला पंचायत सदस्य, विशेष अतिथि रघुनाथ मरकाम जनपद सदस्य, उपसरपंच बालसिंह मंडावी,मोहन नाग पंच गोमती पांडे, विजय पांडे, हेमलाल मंडावी, सोपसिंग नेताम, जयराम मंडावी, धन्नुराम पटेल, सुकमन पटेल, लच्छुराम मंडावी, चैतूराम मंडावी, बलराम मंडावी, लखन नेताम भुतपुर्व सरपंच,आशोन शोरी, कचरू नेताम, चैतराम मरकाम, गोविंद मंडावी, राघव मरकाम, धनसाय मंडावी, पनकू राम मरकाम, राजाराम मंडावी, क्रिकेट समिति के सदस्य दिनेश मरकाम, मानसाय मंडावी, मनीष नेताम , पिंटु वेदव्यास, चमन नेताम , पप्पू मरकाम, रामेश्वर, मनोज मंडावी, सहादेव सोरी, समपत यादव, सुखदास, जागेश्वर मरकाम, लोकेश सेठिया, पवन मरकाम, केशव मंडावी, सुरेंद्र मंडावी, मुकेश, गोलू और मंच संचालक भुनेश्वर नेताम के द्वारा किया गया साथ में अम्पायरिंग लोकेश सेठिया, ईश्वर नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमें युवा संगठन हरवेल, क्रिकेट समिति के सदस्य ग्रामवासी मौजूद रहे।