CG:कोदवा चौक में 4 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त..कीमती 50 हजार सहित 1 आरोपी गिरफ्तार..साजा पुलिस को मिली बडी सफलता.. टीआई विवेक पाटले एवं टीम ने किये एक सप्ताह में गांजा का दुसरा बड़ा कार्यवाही...आरोपी दुर्ग जिले का रहने वाला




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:साजा थाना टीआई विवेक पाटले के आने के बाद एक सप्ताह में गांजा का दुसरा कार्यवाही
बता दे की लगातार साजा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत थाना साजा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। कोदवा चौक पर आरोपी के कब्जे से एक काला रंग के बैग में गांजा मादक पदार्थ जुमला वजनी 4 किलो 500ग्राम कीमती करीबन 50,000/- रूपये
नाम आरोपी :- वासिद बेग पिता कादर बेग उम्र 19 साल साकिन थनौद पुलिस चौकी अंजोरा थाना पुलगांव हाल ग्राम कुथरेल थाना अंडा जिला दुग छ.ग. जप्त
थाना साजा जिला बेमेतरा जिसको रिमांड पर जेल दाखिल किया गया
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी साजा विवेक पाटले, ए एस आई सीएल बंजारे,येमन बघेल,इंदरमन निषाद, अमित सिंह,मुकेश चंद्रवंशी,एवं पुरे स्टाफ शामिल रहे