CG:मुख्यमंत्री से मिले बेमेतरा जिले के नगर पंचायत के नवनिर्वाचित पार्षदगण




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(नवागढ):नगर पंचायत मारो के नवनिर्वाचित कांग्रेसी पार्षदगण व क्षेत्र के कांग्रेसी संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के नेतृत्व में शनिवार की रात्रि में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात किया ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी निर्वाचित पार्षदों का परिचय प्राप्त करने के बाद सभी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि आप सब संसदीय सचिव व अपने वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर नगर पंचायत मारो के विकास के लिए कार्य करें . इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में हुए नगरी निकाय चुनाव के संबंध में भी चर्चा की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंच पर वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप चौबे आबकारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ,खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ,पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री साहू भी उपस्थित थे.
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा , कि यह हमारे कार्यकर्ताओं तथा मारो की जनता की जीत है . श्री बंजारे ने मुख्यमंत्री के समक्ष मारो नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए बताया , कि मारो सदा से कांग्रेस का गढ़ होने के बावजूद ग्राम पंचायत के समय से ही वार्ड क्रमांक 5 को हम कभी नहीं जीत पाए थे . यह पहली बार है जब हम वहां से विजय हुए हैं.
इस अवसर पर मारो नगर पंचायत के नव निर्वाचित पार्षदगण, मालती बघेल , ममता यादव, राजेंद्र टंडन , आराधना ठाकुर, सुधा तिवारी, रामनाथ मिरी, परमेश्वर मिरी,ईश्वर ध्रुव चंद्रकांता बंजारे के साथ सुरेंद्र तिवारी , सुशील शर्मा ,झम्मन बघेल , सुशील साहू ,देवेंद्र साहू, मोंटू तिवारी ,विजय यादव ,लाला कटारे , तिलक घोष ,रूप प्रकाश यादव , जितेंद्र तिवारी ,अरमान साहू , शकील खान ,आरिफ बाँठिया, मोहन यादव ,दीपक साहू ,नरेश कुर्रे ,डॉक्टर खांडे, जितेंद्र साहू ,बसंत कुर्रे ,भागी यादव ,सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.