विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड लोहंडीगुड़ा गाडियां मांझी पारा 11 कुंडलीय महा यज्ञ सम्पन्न




विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड लोहंडीगुड़ा गाडियां मांझी पारा 11 कुंडलीय महा यज्ञ सम्पन्न
जगदलपुर/ लोहंडीगुड़ा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने क्षेत्र में बढ़ती धर्मांतरण मतानतरण सनातनी समाज अपने धर्म के प्रति जागरूकता लाने के लिए लोहंडीगुड़ा प्रखंड ग्राम गढ़िया खंड स्तरीय 11 कुंडलीय महायज्ञ का कार्यक्रम दिनांक 18/03/23 रखा गया था यह के मूल निवासी सनातनी आदिवासी एवम अन्य समाज को बहला फुसलाकर लगातार धर्मांतरण एवम मतांतरण किया जा रहा है जिसकी सभी सनातानी समाज मे जागरूकता लाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया।
बजरंगदल जिला मंत्री हरि साहू जिला सह संयोजक खिरेंद्र दास वैष्णव , श्रीधर कश्यप अध्यक्ष,सामनाथ मांडवी उपाध्यक्ष नानी राम सोढ़ी सह सायोजक, रोहित साहू, माता गुड़ी पुजारी शिवनाथ पुजारी, गोंचू पैगड़ बीटल पटेल, रायधर भूत पूर्व सरपंच ठीगू राम कपिल देव, झूलू राम , जटिया राम, सुकरू राम लखमू राम ,बलराम,टीकू राम,विराज, बड़े बुजुर्ग एवम माताएं बहनें एवम यूवाए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पधाधिकारी ,कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।