बस्तर कमिश्नर से मुलाकात कर ,मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस के नेता नवनीत चांद ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दे,जिले के  शिक्षा व स्वास्थ्य मुद्दो पर चर्चा समाधान की रखी अपील -मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे

बस्तर कमिश्नर से मुलाकात कर ,मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस के नेता नवनीत चांद ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दे,जिले के  शिक्षा व स्वास्थ्य मुद्दो पर चर्चा समाधान की रखी अपील -मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे

जगदलपुर। बस्तर संभाग कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र जी से बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष श्री नवनीत चांद ने मुलाकात कर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए प्रेषित करते हुए बस्तर जिले के ज्वलंत मुद्दे जैसे DFMT स्वास्थ्य कर्मियों के सेवा समाप्ति आदेश से बस्तर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं गड़बड़ाने की चिंता,स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली हेतु प्रयास तो वही बस्तर जिले में पदस्थ अतिशेष शिक्षको का समायोजन व गैर जरूरी शिक्षको के अटैच मेंट आदेश को निरस्त कर मूल पदस्थापना में सेवा बहाली ,जर्जर स्कूलों का जीर्णोद्धार का निवेदन किया गया।

इस दौरान मुक्ति मोर्चा के जगदलपुर ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल,शहर उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी,महामंत्री ओम मरकाम,सचिव नीलकंठ दास उपस्थित थे।