संभाग स्तरीय नैक कार्यशाला का आयोजन

संभाग स्तरीय नैक कार्यशाला का आयोजन

जगदलपुर। क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय, बस्तर संभाग एवं शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर द्वारा राज्य गुणवत्ता प्रकोष्ठ, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 15.12.2021 को एकदिवसीय नैक प्रत्यायन संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर के कुलपति डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य गुणवत्ता प्रकोष्ठ उच्च शिक्षा के  विशेष कर्यतव्यस्थ अधिकारी डॉ जी.ए. घनश्याम, उच्च शिक्षा संचालनालय के सहायक संचालक डॉ वेणुगोपाल तथा शहीद महेंद्र शर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर के कुलसचिव डॉ वीके पाठक उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रतिभागी के रूप में बस्तर संभाग के समस्त महाविद्यालयो के प्राचार्य तथा IQAC प्रभारी भी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में क्षेत्रीय अपर संचालक डॉ  व्ही. विजयलक्ष्मी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए नैक की महत्ता के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नैक द्वारा प्रत्यायन किये जाने पर महाविद्यालयों को यूजीसी द्वारा विशेष अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बस्तर विश्विद्यालय द्वारा विभिन्न महाविद्यालयो को नैक हेतु सहयोग प्रदान किये जाने की बात कही।

कार्यशाला में प्रथम वक्ता के रूप में रुसा प्रभारी डॉ वेणु गोपाल के द्वारा नैक की आधारभूत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयो को आधारभूत अधोसंरचना पर विशेष ध्यान देना चाहिए। महाविद्यालय में छात्रों हेतु आधारभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए। तत्पश्चात डॉक्टर जी ए घनश्याम के द्वारा नैक कराए जाने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। डॉ घनश्याम ने एसएसआर भरने समय की जाने वाली सावधानियों पर विशेष व्यक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के जानकारियों के लिंक को वेबसाइट में शो करना है पीडीएफ फॉर्मेट में डॉक्यूमेंट अपलोड करना है। डाक्यूमेंट्स को दो या तीन जगह रखना है जिससे नष्ट होने की संभावना ना हो। इसके अतिरिक्त डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी एंड सॉफ्ट कॉपी दोनों में रखना है। जो भी जानकारी हम स्कैन कर रहे हैं वह क्लियर होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को उनके प्रश्नों के उत्तर दिए गए तथा फीडबैक लिया गया। 

कार्यक्रम का संचालन प्रो. कल्पना मंडावी द्वारा कुया गया। कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के IQAC प्रभारी प्रो. विमल रात्रे के द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे।