जप उपाध्यक्ष ने किया कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,आदिम जाति सहकारी समिति, पुलिस थाना चौकी का किया औचक निरीक्षण



लखनपुर/सितेश सिरदार
लखनपुर 15 जून दिन मंगलवार को लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आदिम जाति सहकारी समिति, पुलिस थाना चौकी का औचक निरीक्षण लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने किया। सबसे पहले उन्होंने कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीका करण कराने आये लोगो से बात की और उनका हाल चाल जाना। वहां की व्यवस्था के बारे में डॉ उमेश कुमार साहू से बात की और हाल चाल जाना। कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अच्छी व्यवस्था देख कर जप उपाध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की । उन्होंने लोगो से अपील भी की जितने भी पात्र लोग हैं वो सभी टीकाकरण अवश्य कराये। साथ ही साथ सोसल डिस्टेंस का पालन और मास्क लगाकर और अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोते रहे। कुन्नी आदिम जाति सहकारी समिति में आये किसानों से उन्होंने बात की और उनका हाल चाल जाना। और समिति प्रभंधक को निर्देश दिए कि किसानों को खाद लेने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। किसान अपने बीच जप उपाध्यक्ष को पाकर खुशी से अभिभूत हो गए। जप उपाध्यक्ष ने पुलिस थाना चौकी कुन्नी का भी निरीक्षण किया और वहां के प्रभारी विष्णु सिंह से बात चीत की। इस दौरान जप उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के साथ सिर कोटगा उपसरपंच सतेंद्र रॉय, युवा कांग्रेस सोसल मीडिया ब्लॉक संयोजक मक़सूद हुसैन उपस्थित रहे।