CG:बेमेतरा पुराना बस स्टैण्ड सिग्नल चौक में घेराबंदी कर पकडे 50 पौवा देशी मशाला शराब एवं परिवहन मे प्रयुक्त मोपेड एक्सल जप्त... बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही




बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 04.01.2022 को टाउन पेट्रोलिंग पुराना बस स्टैण्ड सिगनल चौक बेमेतरा रोड पर पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक मोपेड एक्सल क्रमांक CG 04 MV - 0964 में एक व्यक्ति सवार होकर अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब लेकर बिक्री हेतु परिवहन करते ले जा रहे है कि सूचना पर बेमेतरा स्टाफ गवाहो के साथ पुराना बस स्टैण्ड सिगनल चौक में घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी अशोक मांडले पिता झाडुराम मांडले उम्र 42 साल साकिन खम्हरिया चौकी चंदनू थाना नांदघाट के कब्जे से 50 पौवा देशी मशाला शराब (9,000ml) कीमती 6,000/- रूपये एवं एक मोपेड एक्सल क्रमांक CG 04 MV – 0964 कीमती 10,000/- रूपये, कुल जुमला 16,000/- रूपये को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, प्रधान आरक्षक राजकुमार चौबे, रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, राजेन्द्र ठाकुर, रूपेन्द्र शर्मा, आरक्षक मनीष मिश्रा, राजेश ध्रुव, फिरोज साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।