हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र 39 में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया...




हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र 39 में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया...
जगदलपुर : हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र 39 में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे वार्ड में स्तिथ मैत्री संघ विद्या निकेतन के विद्यार्थी और वार्डवासी उपस्थित हुए !
वार्ड पार्षद एवं प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडेय ने यात्रा के अंत में सभी को तिरंगा वितरित कर उसे अपने अपने घरों में लगाने की अपील की साथ ही तिरंगे के सम्मान में उसे विधिवत तरिके से लगाने एवं उतारने की जानकारी भी विद्यार्थी एवं वार्डवासियों को दी !
तिरंगा यात्रा में वार्ड के रेखा पांडेय, दुर्गी प्रजापति, गोविन्द वर्मा, अशोक तिवारी, मनोरंजन पांडा, राजेश पांडेय, श्रीनिवास राव, आदित्य महाजन, थैलेश पाणिग्रही, किशोर कोर्राम, बुधराम बेसरा, अजय बेसरा, आकाश बेसरा, संतोष विश्वास, सूरज नाग, प्रेमनाथ नाग, चिन्ना राव, गोविंदा बघेल एवं शक्ति केंद्र संयोजक सुप्रियो मुखर्जी मौजूद थे !