CG:बेमेतरा कन्या शाला में जनभागीदारी अध्यक्ष आराधना पांडेय ने किये ध्वजारोहण




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष आराधना पांडेय ने किये ध्वजारोहण
बता दे की 26 जनवरी 1950 में इस दिन संविधान लागू किया गया था,जिसके कई कारण थे। देश स्वतंत्र होने के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था। वहीं, 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया। इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया ।और हमारा संविधान का लौहा पुरी दुनिया मानता हैं ।हम सबके लिए बहुत ख़ुशी का दिन है ।पांडेय ने
शाला परिवार एवं जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी