CG:बेमेतरा कलेक्टर जनदर्शन प्रत्येक मंगलवार को

CG:बेमेतरा कलेक्टर जनदर्शन प्रत्येक मंगलवार को

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा :कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने एक आदेश जारी कर शासन के निर्देशानुसार आम जनता की शिकायत/मांगों/समस्याओं के निराकरण हेतु,संयुक्त जिला कार्यालय परिसर भवन बेमेतरा मे प्रत्येक मंगलवार (अवकाश अवधि को छोड़कर) को समय-सीमा बैठक के पश्चात् कलेक्टर जनदर्शन आयोजित किया जायेगा।