एक बूंद बचाए जल - सुरक्षित करे कल




भीलवाड़ा। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के जागृति महाभियान में तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा द्वारा तृप्ति एक बूंद, बचाए जल - सुरक्षित करे कल जागृति महाभियान का प्रचार प्रसार का कार्य प्रयासरत है। इस अभियान को व्यापकता प्रदान करने में महिला मंडल अध्यक्षा विमला रांका मंत्री रेणु चोरड़िया निरंतर गतिशील है। इस योजना की प्रभारी महिला मंडल उपाध्यक्षा मीना बाबेल, मैना कांठेड़ बहनों को सदैव जागरूक कर रही है कि जल है अनमोल सोना, इसे यूं व्यर्थ न खोना बूंद बूंद की करे बचत मानव सेवा के इस प्रकल्प के अंतर्गत 19 जून शनिवार को प्रातः 10.30बजे मेडिकल कॉलेज सांगानेर में एक वाटर कूलिंग मशीन और तेरापंथ नगर के तेरापंथ भवन में दो वाटर कूलिंग मशीन का उद्घाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया, महामंत्री निर्मल गोखरू,सभा अध्यक्ष भेरू लाल चोरड़िया, पंकज ओस्तवाल, दिलीप मेहता, रजनीश मेहता अनुव्रत समिति मंत्री राजेश चोरड़िया अखिल भारतीय महिला मंडल की सह मंत्री नीतू ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष यशवंत सुतरिया मेडिकल कॉलेज का पूरा स्टाफ, महिला मंडल की सक्रिय सदस्या सुमन दुगड़,शोभना सिरोहिया, पिंकी आच्छा, सुशीला कोठारी,किरण ओस्तवाल, मधु खाब्या, ममता लोढ़ा आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
जागृति महाभियान योजना के अंतर्गत ही चार एक्वागार्ड जरूरत मंद स्कूल में लगाएं जाएंगे।