बेमेतरा जिले के ग्राम खम्हरिया (टेमरी) से जोगी कांग्रेस व भाजपा के 200 कार्यकर्ताओं कांग्रेस में हुए प्रवेश

बेमेतरा जिले के ग्राम खम्हरिया (टेमरी) से जोगी कांग्रेस व भाजपा के 200 कार्यकर्ताओं कांग्रेस में हुए प्रवेश


संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:विधायक आशीष छाबड़ा के समक्ष ग्राम खम्हरिया (टेमरी) से जोगी कांग्रेस व भाजपा के 200 कार्यकर्ताओं ने रवि परगनिहा व देवकुमार यादव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बंशीलाल पटेल जी, मिथलेश वर्मा (उपाध्यक्ष, जनपद बेमेतरा), भावसिंग राज, रामअवतार कश्यप,  अजयराज सेन, गणेश माहेश्वरी, संस्कार शर्मा आदि साथी उपस्थित थे।