बिग ब्रेकिंग कोरबा सड़क हादसे में गई परिवार के मुखिया की जान,मौत का मंजर हुआ पास के दुकान में लगे कैमरा में कैद,पढ़े पूरी खबर देखे वीडियो....

बिग ब्रेकिंग कोरबा सड़क हादसे में गई परिवार के मुखिया की जान,मौत का मंजर हुआ पास के दुकान में लगे कैमरा में कैद,पढ़े पूरी खबर देखे वीडियो....
बिग ब्रेकिंग कोरबा सड़क हादसे में गई परिवार के मुखिया की जान,मौत का मंजर हुआ पास के दुकान में लगे कैमरा में कैद,पढ़े पूरी खबर देखे वीडियो....

नयाभारत  कोरबा   उर्जाधानी में सड़क मानवीय खून से आये दिन रंगते ही रहते हैं, लगातार हो रहे सड़क हादसों में लोगों की जान जा रहीं है। यहाँ बताना लाज़मी होगा कि कोरबा के मुख्य सड़कों पर भारी वाहन काल बनकर दौड़ रहे है,पता नहीं कौन सा वाहन किसे अपने चपेट में ले ले सब उपर वाले के भरोसे हैं।

 

 

          ऐसा ही एक दर्दनाक मंजर कोरबा के दर्री क्षेत्र से सामने आया,जिसमें परिवार के मुखिया की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दर्री रामनगर स्याहीमुड़ी निवासी सेवक दास महंत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दुपहिया में कुछ काम से जा रहे थे,जैसे ही सेवक राम अपने परिवार सहित मेन रोड स्थित मंगल भवन के पास पहुँचा,एक हाइड्रा क्रमांक CG04DM3845 की चपेट में आ गया,सेवक दास की दर्दनाक मौत हो गई जब कि उनकी पत्नी और बच्चे को चोट आई हैं,जिसका वीडियो घटना स्थल के पास में स्थित डेली नीडस के दुकान के कैमरे में कैद हो गया।

                 आक्रोशित लोगों ने हादसे के बाद मौके पर चक्काजाम कर दिया,जिस वज़ह से दोनों दिशा में वाहनों की लंबी कतार लग गई,जो कि घंटों लगी रहीं।

     ज्ञात हो कि जिस स्थान पर आज ये दर्दनाक हादसा हुआ है वहां भारी वाहनों का दबाव अधिकार बना ही रहता है साथ ही सड़क की स्थिती भी काफी जर्जर हालत में है। लोगों ने सड़क निर्माण के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेंगता।

       प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही दर्री सीएसपी और तहसीलदार मौके पर पहुँचकर मामले को निराकरण करने के जुट गये।

अनुभवहीन वाहन चालकों के कारण होती हैं दुर्घटना

अक्सर देखा जाता है कि सड़क दुर्घटना में जो बड़े वाहनों के चालक होते हैं वो कम उम्र के होते हैं,जिन्हें अनुभव की कमी होती हैं और वो अनुभवी वाहन चालकों से सस्ते वेतन में भी काम करने को तैयार हो जाते हैं,शायद इसलिये वाहन मालिक ऐसे लोगों को अपने वाहन में बतौर चालक नौकरी पर रख लेते हैं,जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।

     नशे में समझ से परे रहती हैं स्थिती

अभी के समय में भारी वाहन चालकों के द्वारा नशा कर के भी भारी वाहनों को बेधड़क दौड़ाया जाता है,जिसके कारण भी अनहोनी हो जाती हैं।अब देखने वाली बात होगी क्या इस घटना के बाद प्रशासन अपने कुंभकर्णी नींद से जागता हैं या नहीं।