सरगुजिया साहित्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन।




लखनपुर नयाभारत सितेश सिरदार:– दिनांक 26 5 2024 रविवार को प्रगतिशील पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन तहसील शाखा लखनपुर लखनपुर के सौजन्य से सौजन्य से निश्चल सरगुजिया साहित्य समिति की कवि सम्मेलन लखनपुर के रजपुरी ग्राम में आयोजित की गई इस कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉक्टर ललित मानिकपुरी प्रांत अध्यक्ष प्रगतिशील पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन थे अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक श्री डीएम ठाकुर और विशिष्ट अतिथि श्री राजेश तिवारी राजभाषा आयोग के समन्वयक श्री आनंदराम एवं श्याम बिहारी पांडे तथा विनोद हर्ष थे मंच का संचालन श्री सुरेश प्रसाद जायसवाल निश्चल एवं श्री देवेंद्र दुबे ने की आभार प्रदर्शन इस कार्यक्रम के आयोजन के आयोजन आयोजक श्री गजेंद्र सिंह नेकी। इस कार्यक्रम के सूत्रधार श्री सुरेश प्रसाद जायसवाल निश्चल थे जो निश्चल सरगुजिया साहित्य समिति के अध्यक्ष भी हैं सरस्वती वंदना श्री अशोक कुशवाहा ने की इस कार्यक्रम में कई नाम चिन कवियों ने अपनी सरगुजिया एवं हिंदी कविताओं का पाठ किया तथा श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया इस कार्यक्रम में श्री राजेंद्र विश्वकर्मा राज जो जॉकी की सरगुजिया साहित्य समिति निश्चल के प्रथम पुरस्कार विजेता है यह पुरस्कार सरगुजिया के राजस्थान के किसी भी कमी को कभी को हर वर्ष मार्च में दिया जाता हैअन्य कवियों में श्री श्याम बिहारी पांडे देवेंद्र दुबे आनंद राम अकेला विजय सिंह दामली अमरीश कश्यप प्रकाश कश्यप शिव व्रत पावले विनोद हर्ष लादूराम सुरेश प्रसाद जायसवाल निश्चल ने की श्रोताओं की बहुत बड़ी संख्या थी अधिकांश पेंशनर्स थे जिनमे मोर शाह राजवाड़े कृष्ण कुमार गुप्ता देव विष्णु गुप्ता बसंत गुप्ता राम सागर साहू त्रिभुवन यादव नरेश सिंह परमार सत्यनारायण तिवारी देवधारी हर संकल्प एवं कान्हा जायसवाल तथा बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।