CG:शिक्षा विभाग बेमेतरा बना अवैध वसूली का केंद्र..ट्रांसफर और पोस्टिंग बना अवैध वसूली का जरिया...गवर्मेंट एम्प्लॉयी वेलफेयर एशोसिएशन बेमेतरा ने ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग के नाम बेमेतरा कलेक्टर को सौपें ज्ञापन...डीईओ कार्यालय बेमेतरा मे पदोन्नति के लिए की जा रही है अवैध वसूली




जिला ब्युरो:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग विभाग द्वारा 31 जनवरी 2022 तक प्रधान पाठक पदोन्नति के लिए निर्देश जारी क्या हुवा बेमेतरा डीईओ कार्यालय का बल्ले बल्ले हो गया सड़क किनारे मनचाहा पोस्टिंग के लिए जगह लाखो रुपये की अवैध वसूली करने की आरोप गवर्मेंट एम्प्लॉयी वेलफेयर एशोसिएशन द्वारा ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग के पास कलेक्टर बेमेतरा के माध्यम से ज्ञापन सौंपी गई है ऐसी घटना पहली बार हो रही हो ऐसा नही टाँसफ़र पदोन्नति और पोस्टिंग मे इस तरह वसूली की खबरे आमबात है लेकिन एशोसिएशन द्वारा पहली बार लिखित में ज्ञापन दी गई है और मांग किया गया कि पदोन्नति काउंसलिंग द्वारा कराई जावे अब देखने वाली बात ये होगी कि कलेक्टर बेमेतरा और ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग इस पर क्या कार्यवाही करते है
====
पदोन्नति में हो रही इस तरह की अवैध लेनदेन को रोकने के लिए पदोन्नति प्रक्रिया में काउंसिलिंग को अनिवार्य किया जाये । जिससे किसी कर्मचारी का अहित न हो ।
खेमसिंह बारले
जिला अध्यक्ष गवर्मेंट एम्प्लॉयी वेलफेयर एशोसिएशन बेमेतरा