डामर प्लांट के धुंए में रहने को मजबूर वार्ड वासी..बार-बार शिकायत के बावजूद नहीं हुई कोई कारवाई:- राजेश नाग

डामर प्लांट के धुंए में रहने को मजबूर वार्ड वासी..बार-बार शिकायत के बावजूद नहीं हुई कोई कारवाई:- राजेश नाग

सुकमा -ऑल इंडिया युथ फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले में चल रहे हॉट मिक्स प्लांट से निकल रहे जानलेवा जहरीले धुंए से वार्डवासियों को हो रहे परेशानियों के विषय में कहा की हमने फेडरेशन के माध्यम से ऐसे प्लांट के जहरीली धुएं से परेशान वार्ड वासियों को मिलने वार्ड तक गए और सभी वार्ड वासियों की मूलभूत समस्या को जाना। मैं स्वयं जिला प्रशासन को लिखित रूप में दिनांक 30/03/2021 को अवगत कराया। उसी दिन वार्ड वासियों के साथ डामर प्लांट गए,तो देखा कि डामर प्लांट से निकलने वाली धुआं इतनी बदबू दार और जानलेवा है ऐसे धुआं से नवजात शिशु और बच्चों के साथ बड़े भी इसका शिकार हो सकते हैं। ऐसे धुएं फेफड़ों तक पहुंचे तो कई बीमारियों से पीड़ित होना पड़ेगा।

 

लगभग एक साल होने जा रहा है जिला प्रशासन की ओर से बच्चों, पुलिस जवान, वार्डवासीयो के हितों को देखते हुए कोई भी उचित कारवाई नहीं हुई। बल्कि और भी धड़ल्ले से चलाया जा रहा है इस वार्ड के लोगों में जहरीली धुआं से डर बना हुआ है, माता - पिता अपने बच्चों को उस धुएं के डर के कारण घर से बाहर नहीं निकालते हैं। इस धुएं से काफी तकलीफ होती है स्वाभाविक है कि आंख जलना,दम घुटना और कई बीमारियों को जन्म देती है,अभी भी वर्तमान में मैं हमेशा अधिकारियों को अवगत कराते रहता हूं,कि जिससे जल्द ही समाधान हो और इससे वार्ड वासियों को आराम मिल सके।

 

जिला मुख्यालय में सभी हाॅट मिक्स प्लांट को बाहर किया जाए,अगर आमजनों के हित मे फैसला नहीं होने पर जल्द प्लांट का घेराव के साथ चक्काजाम भी किया जाएगा।।