एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।




लखनपुर सितेश सिरदार:–मामला लखनपुर थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम गोरता के गोड़पारा के एक युवक ने 19 अप्रैल दिन मंगलवार की मध्य फांसी लगाकर की आत्महत्या की व 20 अप्रैल दिन बुधवार की सुबह बुधन सिंह पिता पीला राम जाति गोड़ उम्र लगभग 35 वर्ष था जोकि परिजनों के बताए अनुसार उसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं था तथा वह अपने सिर पर एक पत्थर के द्वारा खुद से वार किया उसके बाद अपने गमछे में ही गले में बांध कर पेड़ पर लटक कर अपनी जान दे दी जिससे परिजनों का किसी पर कोई संदेह नहीं जताया गया, क्योंकि उसका दिमागी हालत ठीक नहीं था, परिजनों के द्वारा पुलिस थाना में जानकारी दी गई तथा थाना से प्रशिक्षु आईपीएस प्रभारी रॉबिंसन गुड़िया व एस डीओपी फरेंसिक टीम व थाना के अन्य स्टाफ के द्वारा तत्काल जाकर लाश को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।