जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत फुटपात व्यापारियो का ठेलो को जबरन हटाने का प्रयास गैर संवेधानीक कृतीय, गरीबो का पेट मारना सबसे बड़ा पाप,मिडिया बंधुओ से भी निवेदन गरीबो को दिलाए हक देवें खबर मे जगह - नरेन्द्र भवानी,आप प्रत्यासी जगदलपुर

जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत फुटपात व्यापारियो का ठेलो को जबरन हटाने का प्रयास गैर संवेधानीक कृतीय, गरीबो का पेट मारना सबसे बड़ा पाप,मिडिया बंधुओ से भी निवेदन गरीबो को दिलाए हक देवें खबर मे जगह - नरेन्द्र भवानी,आप प्रत्यासी जगदलपुर
जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत फुटपात व्यापारियो का ठेलो को जबरन हटाने का प्रयास गैर संवेधानीक कृतीय, गरीबो का पेट मारना सबसे बड़ा पाप,मिडिया बंधुओ से भी निवेदन गरीबो को दिलाए हक देवें खबर मे जगह - नरेन्द्र भवानी,आप प्रत्यासी जगदलपुर

जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत फुटपात व्यापारियो का ठेलो को जबरन हटाने का प्रयास गैर संवेधानीक कृतीय, गरीबो का पेट मारना सबसे बड़ा पाप,मिडिया बंधुओ से भी निवेदन गरीबो को दिलाए हक देवें खबर मे जगह - नरेन्द्र भवानी,आप प्रत्यासी जगदलपुर

फुटपाथ पर दुकान लगाना गैरकानूनी नहीं, संविधान प्रदत्त अधिकार है बावजूद जबरन जगदलपुर नगर निगम द्वारा गरीबो का पेट मे मारा जा रहा लात असंवेधानिक कृत्य निंदनीय है - नरेन्द्र भवानी, आप प्रत्यासी जगदलपुर

जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष व जगदलपुर विधायक प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर हो रहें जगदलपुर नगर निगम द्वारा संविधान का अपमान पर तीखा प्रतिक्रिया देते हुवे कहा है की! फुटपाथ पर दुकान लगाना गैरकानूनी नहीं, संविधान प्रदत्त अधिकार है बावजूद कैसे लोगो का ठेला जे सी बी मशीनों से उठाकर फेकने जैसा कार्य किया जा रहा है जांच का विषय है अतः क्या ऐसा करने से वह गरीब का ठेला नष्ट नहीं होगा जबकि वह ठेला से वह व्यक्ति अपने परिवार को पालता होगा और तो और एक एक रूपए जमा करके वह ठेला को खरीदा होगा बावजूद बिना सोचे समझें गलत तरीके से ऐसा करना बेहद गलत है गैर संवेधानिक कदम है आम आदमी पार्टी इसका पुर जोर विरोध करती है !

वही भवानी ने कहा अक्सर हमने देखा है की नगर निगम अधिकारी, पुलिसकर्मी और पक्की दूकान व्यापारी फुटपाथ पर सामान क़ानून का डर दिखा कर उन्हें व्यापार नहीं करने देते। उनका सामान ज़ब्त कर लिया जाता है, जुर्माना भी लगाया जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है की क़ानून उन फेरीवालों, फुटपाथ व्यापारियों को इस तरह व्यापार करने का कानूनन अधिकार प्रदान करता है? दअरसल, भारत में फुटपाथ (footpath) पर दुकान लगाना गैरकानूनी नहीं है। अनुच्छेद 19 (1)(छ) के अंतर्गत भारत का संविधान देश में फेरी वालों या आम आदमी को सड़क किनारे, फुटपाथ या संस्थान के आसपास व्यापार करने का अधिकार देता है। इस कानून के तहत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को फुटपाथ पर व्यवसाय करने से नहीं रोका जा सकता क्योंकि यह उसका मूल अधिकार है। बावजूद संवीधान के नियमो से बढकर जगदलपुर निगम अधिकारियों का यह कृत्य वास्तव मे न्यालाया जाने जैसा कृत्य है यह कृत्य बेहद निंदनीय है निगम अधिकारियों को वह गरीबो से माफ़ी मांगनी चाहिए और शहर को सुंदर बनाने के लिए सही दिशा मे कार्य करना चाहिए आम आदमी पार्टी जगदलपुर के तमाम सभी फुटकर व्यापारी साथियों के साथ है बिलकुल भी ना घबराए अपना धंदा पानी दुबारा वही जाकर करें और निगम को हटाना होगा तो जारी करें नोटिस देता हु मै चुनौती उसी नोटिस के आधार पर जाएंगे न्यालाया !