Movie and Series OTT Release : इस वीकेंड लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का! देखें ये पांच जबरदस्त फिल्में और OTT सीरीज...

Movie and Series OTT Release : There will be a lot of entertainment this weekend! Watch these five amazing movies and OTT series... Movie and Series OTT Release : इस वीकेंड लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का! देखें ये पांच जबरदस्त फिल्में और OTT सीरीज...

Movie and Series OTT Release : इस वीकेंड लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का! देखें ये पांच जबरदस्त फिल्में और OTT सीरीज...
Movie and Series OTT Release : इस वीकेंड लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का! देखें ये पांच जबरदस्त फिल्में और OTT सीरीज...

Movie and Series OTT Release: 

 

नया भारत डेस्क : अब फैंस को ओटीटी पर नए कंटेंट के रिलीज होने का इंतजार है। ऐसे में ओटीटी फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इस हफ्ते भी ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफार्म पर कई नई फिल्म और सीरीज रिलीज होने वाली है, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। (Movie and Series OTT Release)

हाल में सिनेमाघरों पर कई फिल्में रिलीज हुई, जिनमें से एक-दो पहले ही ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं और कुछ आने वाले हफ्ते में रिलीज होने वाली है। खास बात ये है कि ओटीटी फैंस के लिए दिसंबर का महीना एंटरटेनमेंट से भरा होने वाला है। (Movie and Series OTT Release)

मिशन रानीगंज (Mission Raniganj)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन ओटीटी फैंस इसके ओटीटी पर रिलीज होने का वेट कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। यह फिल्म 1 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। (Movie and Series OTT Release)

द आर्चीज (The Archies)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ-साथ कई स्टार किड्स की डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

चमक (Chamak)

रोहित जुगराज चौहान (Rohit Jugraj Chauhan) के निर्देशन में बनी म्यूजिकल थ्रिलर सीरीज ‘चमक’ का ट्रेलर भी फैंस को खूब पसंद आया था, जिसके बाद से उसके रिलीज होने का वेट कर रहे हैं। इस सीरीज के अंदर पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री के अंदर की कहानी दिखाई जाएगी। ये सीरीज 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होने वाली है।

कड़क सिंह (Kadak Singh)

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) की वेब सीरीज ‘कड़क सिंह’ को लेकर भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में चार कहानियां दिखाई जाएंगी। ये सीरीज 8 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली हैं।

द फ्रीलांसर सीजन-1 द कन्क्लूजन (The Freelancer Season 1 The Conclusion)

मोहित रैना (Mohit Raina), कश्मीरा परदेशी (Kashmira Pardeshi) और अनुपम खेर (Anupam Kher) की एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ के पहले सीजन के आखिरी एपिसोड्स रिलीज होने वाले हैं, जो 15 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।