Katrina Kaif Affairs: विक्की कौशल से पहले इन 3 सुपरस्टार्स के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं कैटरीना कैफ, एक के साथ रह चुकी हैं लिव इन में!
Katrina Kaif Affairs:Katrina Kaif, who was in a relationship with these 3 superstars before Vicky Kaushal, has lived with one! Katrina Kaif Affairs: विक्की कौशल से पहले इन 3 सुपरस्टार्स के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं कैटरीना कैफ, एक के साथ रह चुकी हैं लिव इन में!




Katrina Kaif Affairs :
बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ आज भले ही इंडस्ट्री का जाना माना नाम हो, लेकिन उनकी शुरूआत हमेशा इतनी आसान नहीं थी। कटरीना ने बी ग्रेड फिल्म बूम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म में जमकर बोल्ड सीन भी दिए थे। इसके बाद वे सफलता की सीढ़ियां इतनी तेजी से चढ़ती गईं कि बॉलीवुड में बाहर से आने वालों के लिए मिसाल बन गईं। करियर के अलावा कटरीना की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चाओं में रही। कभी ब्रेकअप तो कभी शादी को लेकर एक्ट्रेस ने मीडिया में जमकर बवाल काटा।
सलमान खान
कटरीना और सलमान पहली बार फिल्म मैंने प्यार क्यो किया में साथ नजर आए, इसके बाद तो साथ में स्पॉट होना इनेक लिए आम बात हो गई। उस दौरान मीडिया में यह भी खबरें आई थी कि सलमान ने करियर बनाने में कटरीना की खूब मदद की है। अब भी दोनों दोस्त हैं और टागइर फ्रेंचाइजी की फिल्म में साथ काम करते नजर आते रहते हैं।
अक्षय कुमार
कटरीना और अक्षय की जोड़ी पहली बार विपुल शाह की फिल्म नमस्ते लंदन में बनी। फिल्म हिट रही और दोनों की जोड़ी भी हिट हो गई। इसके बाद दोनों ने कई फिल्में साथ में की। इस बीच दोनों के करीब आने की खबरें भी आने लगी। हालांकि, मीडिया में दोनों ने कभी ये बात जाहिर नहीं होने दी।
रणबीर कपूर
कटरीना और रणबीर का रोमांस फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी से शुरू हुआ और फिल्म राजनीति में काम करने तक परवान भी चढ़ गया। खबरों के मुताबिक इसके बाद रणबीर अपनी उस समय की गर्लफ्रेंड दीपिका को छोड़ कटरीना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगें। कटरीना अक्सर रणबीर के साथ उनके फैमिली से मिलने जाते हुए स्पॉट होती रहीं।
विक्की कौशल
कटरीना को विक्की कौशल के रूप में अपना हमसफर मिला। दोनों अब शादी शुदा हैं और साथ में बेहद खुश हैं, लेकिन जिस वक्त दोनों डेटिंग कर रहे थे किसी को कानों कान खबर तक नहीं थी इनके साथ होने की। साल 2019 में कैटरीना का नाम अभिनेता विक्की कौशल के साथ जुड़ना शुरू हुआ, लेकिन फिर भी दोनों ने मीडिया में डेटिंग की बात को बिल्कुल भी जाहिर नहीं होने दिया।