Malaika Arora's Viral: मलाइका अरोड़ा का VIDEO वायरल, ब्लैक बॉडी-हगिंग गाउन पहन बड़े ही ग्लैमरस अंदाज में ढा रहीं कहर...
See Video: Malaika Arora's VIDEO Viral, wearing a black body-hugging gown is wreaking havoc in a very glamorous style. See Video : मलाइका अरोड़ा का VIDEO वायरल, ब्लैक बॉडी-हगिंग गाउन पहन बड़े ही ग्लैमरस अंदाज में ढा रहीं कहर...




Malaika Arora's VIDEO Viral :
बॉलीवुड में एक्ट्रेस Malaika Arora काफी फेमस हैं. जिम हो या रेड कार्पेट, मलाइका निश्चित रूप से हर जगह परफेक्ट लुक कैरी करना बखुबी जानती हैं. हाल ही में Malaika Arora का एक लुक फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जिसका एक वीडियो सामने आया है.






मलाइका का हॉट लुक
एक्ट्रेस Malaika Arora हाल ही में ब्लैक बॉडी-हगिंग गाउन में एक थाई हाई स्लिट के साथ अपने ग्लैम लुक की तस्वीरें साझा कीं हैं. अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा, जिसमें मलाइका और भी ज्यादा हॉट लग रही थीं. न्यूड लिप्स और स्मोकी आईज के साथ उन्होंने अपना मेकअप किया हुआ था.
बता दें कि इससे पहले भी Malaika Arora ने सुर्खियां बटोरी थीं, जब वह अपने जन्मदिन के लिए अपने प्रेमी अर्जुन कपूर के साथ पेरिस गई थीं. अभिनेत्री को अपने पेरिस वेकेशन से दिलचस्प तस्वीरें शेयर किया था. इस कपल ने अपने प्यार से पेरिस को रंग दिया था. अर्जुन और मलाइका एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं और वे अपने रिश्ते के साथ मजबूत होते जा रहे हैं. दोनों ने साल 2019 में अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. अर्जुन कपूर जहां 36 वर्ष के हैं, वहीं मलाइका अरोड़ा 48 वर्ष की हैं. दोनों के बीच उम्र के अंतर के कारण, इस कपल को कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है.