School Viral Video: समय पर नहीं आए स्टूडेंट्स तो टीचर ने साफ करवाया Toilet, VIDEO सामने आने पर मचा बवाल...
School Viral Video: If the students did not come on time, then the teacher got the toilet cleaned, there was a ruckus when the VIDEO surfaced... School Viral Video: समय पर नहीं आए स्टूडेंट्स तो टीचर ने साफ करवाया Toilet, VIDEO सामने आने पर मचा बवाल...




School Viral Video :
शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने वाला उनको सही राह में चलना सिखाता है और जाने-अनजाने में उनसे हुई गलतियों को सुधारकर उनका मार्गदर्शन भी करता है. कभी कभी कुछ शिक्षकों की वजह से पूरे शिक्षक दल को शर्मिंदा होना पड़ता है. कर्नाटक के एक स्कूल में छात्राओं के साथ कठोर व्यवहार करते हुए वहां के शिक्षकों ने उन्हें टॉयलेट साफ (Students Cleaning School Toilet) करने की सजा दी.
घटना कर्नाटक के गडग जिले की है. यहां के नगावी स्कूल में शौचालय की सफाई करते स्कूली छात्रों का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर हो गया है. वीडियो में स्कूल की कुछ छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म पहने और हाथों में बाल्टियां लिए स्कूल का शौचालय (School Toilet) साफ करती दिखाई दे रही हैं. स्कूल में काम करने वाले एक रसोइए ने पूरी घटना को वीडियो में कैद कर लिया है.
वीडियो देखें:
#Karnataka edun dept in #Gadag has ordered an investigation after visuals of 6 & 7th standard students cleaning school toilets came to light. Parents allege- as punishment they were made to clean toilets. Dept says- inquiry ordered. Incident happened at Govt school- Nagavi. pic.twitter.com/nsonIV3T0t
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) July 27, 2022