CG- हैवान बाप: मासूम की हत्या का सनसनीखेज खुलासा...पत्नी पर चरित्र शंका के चलते शराबी ने ढाई साल की बेटी की गला घोंटकर की हत्या, हत्यारा बाप गिरफ्तार...
Chhattisgarh Haiwan Baap: Sensational disclosure of innocent murder... Due to character doubts on wife, drunkard strangulated two and a half year old daughter, पत्नी पर चरित्र शंका के चलते शराबी ने अपनी ढाई साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी की बड़ी बेटी के शोर मचाने पर आरोपी के भाई ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौप दिया।




Chhattisgarh Haiwan Baap: Sensational disclosure of innocent murder Due to character doubts on wife, drunkard strangulated two and a half year old daughter,
दुर्ग । पत्नी पर चरित्र शंका के चलते शराबी ने अपनी ढाई साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी की बड़ी बेटी के शोर मचाने पर आरोपी के भाई ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना पाटन थाना क्षेत्र की है। यहां के सिपकोंन्हा गांव निवासी 34 वर्षीय योगेश टण्डन आदतन शराबी हैं। वह अपनी 30 वर्षीय पत्नी सरस्वती टण्डन के चरित्र पर शंका कर आये दिन मारपीट व विवाद किया करता था। गांव वालों के अनुसार वह बच्ची की हत्या की धमकी भी दिया करता था। उसकी दो बेटियां हैं, उसे लगता था कि छोटी बेटी उसकी नही है।
कल दोपहर भी उसने अपनी पत्नी से चरित्र शंका के चलते मारपीट की थी। विवाद से तंग आकर उसकी पत्नी सरस्वती मायके जाने लगी तब योगेश ने उसे मायके जाने पर बच्ची की हत्या करने की धमकी दी। जिसको अनसुना कर उसकी पत्नी सरस्वती बच्चो को छोड़ अकेले ही मायके चली गई। जिससे गुस्से में योगेश टण्डन कल रात शराब के नशे में घर आया। और घर मे बेड पर सो रही ढाई वर्षीय अपनी बेटी लावण्या का गला दबा दिया।
जिससे उसकी मौत हो गई। उसे गला दबाते देख कर उसकी बड़ी बेटी योगिता घर से बाहर आ गई और चिल्ला चिल्ला कर रोने लगी। उसके रोने की आवाज सुन आरोपी का भाई राजेश टण्डन वहां पहुँचा औऱ वेदिका से रोने का कारण पूछा। वेदिका के द्वारा पिता की हरकत बताये जाने पर योगेश ने अपने बड़े भाई की डंडे से पिटाई करते हुए उसे पाटन पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।