ग्राम मसिरा के मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सामने अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की हुई मौत....
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - भैयाथान सूरजपुर मार्ग में बसदेई चौकी अंतर्गत ग्राम मसिरा के मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सामने बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार एक युवक बजाज प्लेटिना बाइक में सवार होकर अपने गांव माड़र जा रहा था इसी बीच ग्राम मसिरा के मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। ठोकर इतनी तेज थी कि दुर्घटना में बाइक सवार युवक सुशील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही बसदेई पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जांच में जुट गई।