Chhattisgarh Principal suspended : मुख्यमंत्री भूपेश ने प्राचार्या को निलंबित करने के दिए निर्देश...स्कूल के क्लर्क के तबादले का आदेश…छात्रा की शिकायत पर हुई कार्रवाई...
रायपुर। जांजगीर-चांपा के सेमरा हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य की विद्यार्थी द्वारा शिकायत पर मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए Chhattisgarh Principal suspended: Chief Minister Bhupesh instructed to suspend the principal... order for transfer of school clerk




Chhattisgarh Principal suspended: Chief Minister Bhupesh instructed to suspend the principal...
रायपुर। जांजगीर-चांपा के सेमरा हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य की विद्यार्थी द्वारा शिकायत पर मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल के क्लर्क को अन्यत्र ट्रांसफर करने के लिए कहा।
बता दें, आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीएम भूपेश जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड पहुंचे। यहां पर ग्राम रांछाभांटा हेलीपैड पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पामगढ़ की छात्रा तान्या केशरी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से फर्राटेदार अंग्रेजी में बात कर बताया कि स्कूल खुलने से अब फीस की चिंता किए बगैर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई कर पा रहे हैं। पहले ज्यादा फीस लगती थी। तान्या ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि उनके स्कूल में लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम जैसी सुविधाएं मिल रही है। शिक्षक भी बहुत सपोर्टिव हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस पर कहा कि आज गांवों में बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते देख बहुत खुशी होती है। बच्चे अपनी संस्कृति परंपरा से जुड़े रहे हैं इसलिए स्कूलों में हफ्ते में एक दिन छत्तीसगढ़ी और संस्कृत में भी पढ़ाई करवाई जायेगी।
*भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम सेमरा ब्लॉक नवागढ़ में की गई घोषणाएं :-*
1. ग्राम सेमरा साप्ताहिक बाजार में शेड व चबूतरा निर्माण करवाया जायेगा।
2. ग्राम धुरकोट में सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।
3. शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ का नाम लिंगेश्वर महाविद्यालय किया जायेगा।
4. नवागढ लिंगेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा।
5. नवागढ़ में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोली जायेगी।
6. ग्राम कुटरा में हाईस्कूल में अतिरिक्त भवन व शौचालय निर्माण करवाया जायेगा।
7. ग्राम औरी में सी.सी. रोड बनवाई जायेगी।
8. ग्राम सलखन में मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड बनवाई जायेगी।
9. शासकीय हाईस्कूल बुढ़ेना का नामकरण आयुर्वेद रत्न डॉ. गुलाब सिंह के नाम पर किया जायेगा।
10. ग्राम उदय भाठा के हाईस्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी के रूप में किया जायेगा।
11. नवागढ़ में खेल मैदान की घोषणा।