CG Politics : BJP ने सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ी भाषा में जारी किया आरोप पत्र, जानिए क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह.....
अमित शाह रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में आयोजित भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के कार्यक्रम में शामिल हुए।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई है। इस बिच प्रदेश में दिग्गज नेताओं के दौरों का सिलसिला भी जारी है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में 2 दिन के दौरे पर है। दौरे के दूसरे दिन अमित शाह रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में आयोजित भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सबसे पहले आदित्य L-1 मिशन लांच होने पर पूरे देशवासियों को बधाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज मैं छत्तीसगढ़ आया हुआ हूं, भारतीय जनता पार्टी ने यहां पर 5 साल तक घपले, घोटाले की सरकार, अत्याचार की सरकार और वादा खिलाफी की सरकार जो यहां चल रही है, भूपेश बघेल की सरकार, कांग्रेस पार्टी की सरकार के खिलाफ जन जागृति फैलाने के लिए फिर से एक बार यहां भाजपा की सरकार बनाकर छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए आरोप पत्र लॉन्च करने का कार्यक्रम किया गया है। इसमें आप सभी का हृदय से स्वागत करता हूं।
आपको बता दें अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ भाजपा का कांग्रेस सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ी भाषा में 104 पन्नों में आरोप पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सरोज पांडेय समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Pratigya Rawat
