Cg newsSandipani masturi सांदीपनी एकेडमी को नैक से मिला बी ++ ग्रेड पढ़े पूरी ख़बर

Cg newsSandipani masturi सांदीपनी एकेडमी को नैक से मिला बी ++ ग्रेड पढ़े पूरी ख़बर
Cg newsSandipani masturi सांदीपनी एकेडमी को नैक से मिला बी ++ ग्रेड पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पेंड्री मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी को नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) द्वारा 2.97 CGPA के साथ B++ ग्रेड प्राप्त हुआ है। सांदीपनी एकेडमी  बिलासपुर जिले का प्रथम बीएड कॉलेज है जिसे इतने सर्वोत्तम अंकों के साथ NAAC द्वारा ग्रेड प्राप्त हुआ है। अक्तूबर के अंतिम सप्ताह के 24 एवम 25 को नैक की  टीम ने कॉलेज में निरीक्षण किया था। इसमें शिक्षा की गुणवत्ता, भौतिक संरचना तथा समस्त बुनियादी सुविधाओं को परखा गया था। गौरतलब है कि सांदीपनी एकेडमी का यह प्रथम बार नैक मूल्यांकन है। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के डायरेक्टर महेंद्र चौबे का निर्देशन, मार्गदर्शन व उनका उत्साहवर्धन तथा प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे सर का कुशल नेतृत्व सबसे महत्वपूर्ण रहा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.रीता सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के 2016 में अपने अस्तित्व में आने के पश्चात प्रथम बार कॉलेज में नैक मूल्यांकन हुआ जिसमें आशा के अनुरूप महाविद्यालय को  ग्रेड प्राप्त हुआ है। ग्रामीण परिवेश होने पर भी महाविद्यालय में आधुनिक भौतिक सुविधाओं के साथ सह शिक्षा सुविधा उपलब्ध होने के कारण आसपास के इलाक़े के विद्यार्थीयों को शिक्षक प्रशिक्षण शिक्षा प्राप्त करने का सरलतम माध्यम है जिससे छात्र प्रेरित होकर पढ़ाई करते हैं। नैक मूल्यांकन होने से विद्यार्थियों में कॉलेज में प्रवेश को लेकर उत्साह बढ़ा है। हमारा प्रयास है कि कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता, छात्र सुविधाओं और अनुसंधान कार्यो में निरंतर वृद्धि होती रहे। आईक्यूएसी समन्वयक रामखिलावन साहू के दिशा निर्देशन तथा सम्पूर्ण सांदीपनी परिवार का एक टीम रूप में समर्पण के साथ कार्य करना इस ग्रेडिंग को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित हुआ। साथ ही  समस्त विद्यार्थियों,भूतपूर्व प्रशिक्षार्थीयों एवं उनके अभिभावकों आदि का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सभी का  सहयोग रहा।