CG जॉब BIG अलर्ट: 708 पदों पर भर्तियां... नौकरी पाने का अच्छा मौका... डायरेक्ट इंटरव्यू इस तारीख को... देखें डिटेल.....
Chhattisgarh Job Alert, 708 Vacancies, Direct Interview date रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने 12 सितम्बर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित होगा। इसमे निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पोन लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड रायपुर द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी।




Chhattisgarh Job Alert, 708 Vacancies, Direct Interview date
रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने 12 सितम्बर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित होगा। इसमे निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पोन लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड रायपुर द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसके लिए 30 से 45 वर्ष की विवाहित एवं स्नातक उत्तीर्ण महिलाओं की भर्ती होगी। नव अंकुर फाउंडेशन द्वारा कुक, पियुन, सिक्यूरिटी गार्ड, मार्केटिंग एक्सीक्यूटीव, टायपिस्ट, डिलीवरी व्याय, हेल्पर आदि के 30 पदों पर 4थी से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।
ओमकारा सॉल्यूशन्स, रायपुर द्वारा व्हीकल टेक्निशियन (गुजरात एवं पुर्ण प्लांट के लिए), सेल्समेन (सुमीत बाजार, रायपुर के लिए) के 650 पदों पर एवं लॉण्ड्रीहाउस रायपुर द्वारा स्टोर मैनेजर, डिलीवरी मैन, वॉशिंग मशीन ऑपरेटर, स्टीमऑयरन पर्सन के कुल 8 पदों पर योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इन पदो के लए आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पर उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है।