Hollywood Best Hero-Villain Battle : देखना चाहते है जबरदस्त हीरो-विलेन की जंग! तो एक बार जरुर देखें Marvel की पांच ब्लॉकबस्टर फिल्म...

Hollywood Best Hero-Villain Battle: Want to see the awesome Hero-Villain battle! So definitely watch the five blockbuster movies of Marvel... Hollywood Best Hero-Villain Battle : देखना चाहते है जबरदस्त हीरो-विलेन की जंग! तो एक बार जरुर देखें Marvel की पांच ब्लॉकबस्टर फिल्म...

Hollywood Best Hero-Villain Battle : देखना चाहते है जबरदस्त हीरो-विलेन की जंग! तो एक बार जरुर देखें Marvel की पांच ब्लॉकबस्टर फिल्म...
Hollywood Best Hero-Villain Battle : देखना चाहते है जबरदस्त हीरो-विलेन की जंग! तो एक बार जरुर देखें Marvel की पांच ब्लॉकबस्टर फिल्म...

Hollywood Best Hero-Villain Battle: 

 

नया भारत डेस्क : मार्वल ने अपने फैंस को कई ऐसी यादगार फिल्में दी है, जिनको आज भी फैंस उस चाव से देखना पसंद करते हैं जैसे ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ देखना पसंद करते हैं। मार्वल की इन फिल्मों में दर्शकों का ध्यान अगर सबसे ज्यादा किसी ने खींचा है तो वो है सुपर हीरोज और विलेन के बीच होने वाली जंग ने। (Hollywood Best Hero-Villain Battle)

इन जंगों में आर या पार की लड़ाई के साथ-साथ VFX और ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो देखने में एक दम रियल सा लगता है। आज हम आपको मार्वल की पांच ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दिखाए जाने वाले सुपर हीरो-विलेन के बीच होने वाले शानदार बैटल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी पुराने नहीं होंगे और जिनको बार-बार देखने को मन करेगा। (Hollywood Best Hero-Villain Battle)

Black Panther Vs Killmonger (Black Panther)

सबसे पहले बात करते हैं ‘ब्लैक पैंथर’ (Black Panther) की। वाकांडा की सत्ता हासिल करने के लिए ब्लैक पैंथर और किल्मॉन्गर की बीच होने वाली जंग किसी को भी आकर्षित कर सकती है। फिल्म में यूज होने वाले VFX और ग्राफिक देख किसी के भी रोंगटे खड़े कर दे। दोनों के बीच की जंग देखने में असली सी लगती है, जिसमें जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी और शानदार एक्शन की कोरियोग्राफी किसी का भी ध्यान खींच सकती है। MCU की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर देख सकते हैं। (Hollywood Best Hero-Villain Battle)

Thor Odinson Team Vs Hela (Thor: Ragnarok)

दूसरे नंबर पर आती है ‘थोर: रग्नारोक’ (Thor: Ragnarok)। एसगार्ड की सत्ता अपने हाथ में लेने के लिए हेला वापस आती है। फिल्म में सबसे ज्यादा रोमांच सीन आता है तब जब थोर और हेला का आमना-सामना होता है। हेला थोरा का वो हथौड़ा तोड़ देती है, जिसको कोई उठा तक नहीं सकता। वहीं से दोनों के बीच कि ये जंग दर्शकों के लिए रोमांचित पैदा कर देती है। दोनों भाई-बहन की ये लड़ाई का असली मजा तब आता है जब दोनों इंद्रधनुषी पुल पर लड़ते हैं। इस फिल्म को Prime Video पर देख सकते हैं। (Hollywood Best Hero-Villain Battle)

Scarlet Witch Vs The Illuminati (Doctor Strange 2)

मार्वल की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ (Doctor Strange 2) में स्कारलेट विच और इलुमिनाटी के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलती है, जिसको कुछ पलों के लिए दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देती है। स्कार्लेट विच की तेजी और इलुमिनाटी टीम की चतुराई इस लड़ाई को एक नया मोड़ देती है, जो बेहद दिलचस्प होती है। इस फिल्म को ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। (Hollywood Best Hero-Villain Battle)

Avengers Vs Avengers (Captain America: Civil War)

चौथे नंबर पर आती है ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ (Captain America: Civil War)। मार्वल की इस फिल्म में दुनिया को बचाने वाले योद्धा यानी एवेंजर्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलती है, जो दर्शकों का ध्यान खींचती है। फिल्म में दोनों के बीच होने वाली जंग में जबरदस्त VFX और ग्राफिक से भरी है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर देख सकते हैं। (Hollywood Best Hero-Villain Battle)

Iron Man Avengers Vs Thanos (Avengers: Infinity War)

‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ (Avengers: Infinity War) मार्वल फिल्म की ‘एवेंजर्स’ की सीरीज है, जिसके बाद ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (Avengers: Endgame) आई थी। बात ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ की करते हुए है इस फिल्म में सबसे ज्यादा रोमांच आयरन मैन और थानोस के बीच हुई लड़ाई ने पैदा किया था। आयरन मैन की टीम टाइटन ग्रह पर खतरनाक थानोस का सामना करती है, जिसमें थानोस के खिलाफ आयरन मैन, डॉ. स्ट्रेंज, स्पाइडर-मैन और द गार्डियंस एकजुट होते हैं और उसपर हमला करते हैं। इस फिल्म को ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। (Hollywood Best Hero-Villain Battle)