दोरनापाल मे संकुल स्तरीय महिला एवं युवा खेल महोत्सव का हुआ समापन




सुकमा -दोरनापाल में दो दिवसीय संकुल स्तरीय महिला एवं युवा खेल महोत्सव का आयोजन संकुल केंद्र दोरनापाल,पेंटा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल महोत्सव में प्राथमिक स्कूल,हाई स्कूल वा हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र - छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
खेल महोत्सव में छात्र छात्राओं के लिए बॉलीबॉल, खो-खो, कब्बड़ी, 100मीटर दौड़, रिलेरस,कहानी,कुर्सी दौड़,ऊंची कूद,गोला फेंक,निबंध लेखन,चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर कन्या आश्रम नागलगुंडा,बालक आश्रम दोरनापाल, प्रा.शाला देवरपल्ली, मा. शाला वा कन्या आश्रम चिंतलनार, शा. उ. मा. वि.दोरनापाल के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम के समापन में मुख्याथिति के रूप में पहुंचे कोंटा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माड़वी देवा का हायर सेकंडरी स्कूल दोरनापाल की छात्रा आराधना कश्यप द्वारा पुष्पगुच्छ दे कर व तिलक लगा कर स्वागत किया। साथ में पहुंचे समस्त अथितिगणों का भी स्कूल के छात्र - छात्रों द्वारा माड़वी जोगा शिक्षक, दूलेश सोढ़ी, यूथपती यादव,जनक राम ध्रुव का गर्मजोशी से स्वागत किया जिसमें सभी स्कूल के शिक्षक शिक्षीकायें भी मौजूद रहे।
महिला एवं युवा खेल महोत्सव में आयोजित खेल में बालक बालिकाओं द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालो को उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोंटा माडवी देवा द्वारा कॉपी, कंपास बॉक्स पुरुस्कार में दिया।
पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी होता है खेलकूद वा अन्य गतिविधि से जुड़े होने से स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक तनाव अन्य प्रकार की बीमारी भी दूर होता है ये उक्त बाते बच्चों को सम्बोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा ने कहा ।