बेरोजगारी भत्ते व विभिन्न मुद्दों को लेकर युवा मोर्चा भैयाथान ने किया भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन ... मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - युवा मोर्चा प्रदेश संगठन के आवाहन पर युवा मोर्चा मंडल भैयाथान ने मंडल महामंत्री संदीप दुबे के नेतृत्व में एकदिवसीय भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया । प्रदेश सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ते में कड़े नियम में संसोधन व बेरोजगारी भत्ते की मांग , भ्रष्ट नीति दो हजार करोड़ शराब घोटाले के वीरोध में युवा मोर्चा के द्वारा भूख हड़ताल , धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। युवा मोर्चा के द्वारा कार्यकर्ताओं के द्वारा भैयाथान थाना के सामने टेंट पंडाल लगाकर सुबह 10 बजे से धरने पर बैठते हुए सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी किया गया ।
धरना प्रदर्शन में युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अभिषेक प्रताप सिंह के द्वारा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए प्रदेश की सरकार को झूठी निक्कमी करार दिया व युवाओं के छल करने की बात कही उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार को आने वाले चुनाव का परिणाम पता है इसलिए चुनावी वर्ष में बेरोजगारी भत्ते देने का काम करना पड़ा है लेकिन इनके द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए बीते साढ़े चार वर्षों में सिर्फ अपने जेब भरने का काम किया है और आज चुनाव नजदीक आते ही युवाओं को लुभाने के लिए बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर इतने कड़े नियम जानबूझ कर बनाये गए है जिससे अधिकांश युवा अपात्र घोषित हो सके और इन्हें बेरोजगारी भत्ता के नाम के पर खानापूर्ति करते हुए युवाओं को रिझा सके । कार्यक्रम को युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व विधानसभा सहप्रभारी अंशुमल गर्ग ने भी संबोधित करते हुए सरकार को युवाओं व प्रदेश की जनता के खिलाप बताया व उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार शराब घोटाला , चावल घोटाला कर अपने आकाओं को खुश करने का काम कर रही है । कार्यक्रम को किसान मोर्चा जिला मंत्री प्रकाश दुबे ने संबोधित करते हुए बताया कि युवा देश के भविष्य है व आज सब जागरूक हो चुके है इनके लालच में इस बार नही आने वाले है इनकी सरकार के द्विन पूरे हो गए है आने वाले चुनाव में युवा मोर्चा इस सरकार को उखाड़ फेखने का काम करेगी है जैसे 2003 में अजित जोगी की सरकार को उखाड़ फेखने का काम किया था । कार्यकर्ताओं को भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू ने भी संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार सिर्फ युवाओं को ही नही बल्कि किसान , मजदूर , कर्मचारियों , किसी को नही छोड़ा है सचिव अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे रहे परंतु सरकार के द्वारा कोई पहल नही किया गया जिससे पंचायतों में कर ठप पड़े रहे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा । इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती , सावन गोयल , सुनील साहू , राकेश पाठक , लालचंद शर्मा , विराट सिंह , अभिषेक गुप्ता , सौरभ साहू , नितिन तिवारी , अखंड प्रताप सिंह , महेंद्र यादव , सुनील साहू , रूपेंद्र कुशवाहा , त्रिलोक पटेल , ध्रुव नायक , उजाला ठाकुर , उज्ज्वल सिंह , सुखलाल यादव , विजय रवि , संजय सिंह , राजकुमार यादव , कुंजविहारी सिंह , सूर्या साहू , विजेंद्र , अंकित सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।