नगर पंचायत लखनपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का किया गया भव्य शुभारंभ

Grand opening of Chhattisgarhia Olympics in Nagar Panchayat Lakhanpur

नगर पंचायत लखनपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का किया गया भव्य शुभारंभ
नगर पंचायत लखनपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का किया गया भव्य शुभारंभ

लखनपुर‌ - नगर पंचायत लखनपुर में शासन के आदेशानुसार 17 जूलाई दिन सोमवार को हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़िया ओलंपिकके तहत् 16 प्रकार के छत्तीसगढ़ी खेलो का आयोजन साक्षरता मिनी स्टेडियम (हाई स्कूल ग्राऊंड) मे कराया गया। तथा जिसका शुभारंभ काग्रेस प्रदेश सदस्य विक्रमादित्य सिंहदेव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया सावित्री साहू ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

छत्तीसगढ़ ओलम्पिक के तहत् खो – खो , कबड्डी , गिल्ली डंडा , फुगडी , बिल्लस , पिट्ठूल , लंगडी दौड , कबड्डी , खो खो , रस्साकस्सी , बांटी , बिल्लस , गेडी दौड , दौड 100 मीटर , रस्सीकुद , कुश्ती , इत्यादि खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें अचिवर पब्लिक स्कुल , नेहरू बाल मंदिर , आत्मांनंद हिन्दी , अंग्रेजी , कन्या छात्रावास , बालक छात्रावास लखनपुर जुना लखनपुर प्राथमिक शाला , आदि शालाओ के बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर -  गणमान्य जनप्रतिनिधि, कांग्रेस प्रदेश सदस्य विक्रमादित्य सिंहदेव , पार्षद व नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल , सांसद प्रतिनिधि दिनेश साहू दिनेश अग्रवाल , अशोक अग्रवाल , नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र बहादुर पटेल , उप अभियंता अशोक सिंह , सहायक ग्रेड 02 विधासागर चौधरी , सहायक ग्रेड 03 श्री नारायण मिश्रा , सहायक राजस्व निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह एवं आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।