भैयाथान अभाविप ने छात्रों के समस्याओं को लेकर महाविद्यालय में किया आंदोलन ...कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन..

संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान अभाविप ने छात्रों के समस्याओं को लेकर महाविद्यालय में किया आंदोलन ...कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन..
भैयाथान अभाविप ने छात्रों के समस्याओं को लेकर महाविद्यालय में किया आंदोलन ...कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन..

नयाभारत 
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  -  सत्र 2022-23 में बी.एस सी द्वितीय एवं बी.एस सी तृतीय वर्ष रेगुलर प्रवेश लिया गया जिसमे निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिया गया और छात्रवृति फॉर्म  भी भरवाया गया । छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने के समय में उन्हें प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए कहा गया। और उन्हें महाविद्यालय प्रशासन  के द्वारा आश्वासन भी दिया  गया और कहा गया की   विश्वविध्यालय में जाकर के आपलोग का रेगुलर प्रवेश करा दिया जायेगा ।  जब छात्रों को लगा कि हमारा रेगुलर प्रवेश नही हुआ है तब से आवेदन के माध्यम से महाविद्यालय प्रशासन से बात करने  पर भी  आश्वाशन दे दिया गया की आपलोग का रेगुलर प्रवेश का प्रयास किया जायेगा और आज तक महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाने के  कारण  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भैयाथान  एवं छात्र– छात्राओं द्वारा  आंदोलन करते हुए कलेक्टर के नाम पर भैयाथान के तहसीलदार महोदय  को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमे प्रमुख रूप से कोरिया विभाग के विभाग संयोजक श्री निलेश नाविक,सुरजपुर जिला के जिला संयोजक श्री अंकुर पटेल, नितिन कुशवाहा,रोहित ठाकुर ,अंकित पाटिल, देवेंद्र राजवाड़े,दिनेश यादव ,अंकित कुशवाहा ,सागर टोप्पो,शिवम गुर्जर , महेंद्र , रामलखन ,ललिता राजवाड़े, नेहा सिंह, अंजना कुशवाहा, प्रियंका कुशवाहा , देवन बाई,सुषमा , अंजू, पूर्णिमा, गायत्री, विद्या ,अमीषा , एवं महाविद्यालय के छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।