आम आदमी पार्टी की प्रदेश में मेन" विंग के अंतर्गत सभी लोकसभा क्षेत्र के आज कोरबा से लोकसभा प्रभारी और लोकसभा सचिव की घोषणा - संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़




आम आदमी पार्टी की प्रदेश में मेन" विंग के अंतर्गत सभी लोकसभा क्षेत्र के आज कोरबा से लोकसभा प्रभारी और लोकसभा सचिव की घोषणा - संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़।
प्रदेश मीडिया प्रभारी की भी घोषणा -- संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़
बस्तर लोकसभा प्रभारी समीर खान और लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर - कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप।
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने अपने 9दिवसीय द्वितीय चरण के प्रवास पर कोरबा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया । इसके उपरांत प्रेस वार्ता कर उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रदेश मेन विंग के अंतर्गत सभी लोकसभा क्षेत्र के आज कोरबा से लोकसभा प्रभारी और लोकसभा सचिव की घोषणा की है।बस्तर लोकसभा प्रभारी की जिमेदारी समीर खान जी को एवम सचिव तरुणा बेदरकर को बनाया गया।
सूची इस प्रकार है संलग्न है।
साथ ही साथ संजीव झा ने प्रदेश टीम के अंतर्गत प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी जयंत गायधने को फिर से दी है।
आम आदमी पार्टी पूरे जोश के २०२३ के चुनाव की तैयारी में युवाओं के साथ जुट गई है और एक ईमानदार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।
प्रदेश के हर गांव से ग्रामवासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बनाने का निश्चय अब प्रदेश वासी आम आदमी पार्टी को अवसर दे कर पूरा करने का मन बना चुके है।
दिल्ली बदलीस,पंजाब बदलिस,
अब बदलबों छत्तीसगढ़2023।