CG:भारतीय क्लाईंग बाल ऐशोशियेशन चैंपियनशीप में जीनियस पब्लिक स्कूल साजा के छात्रो का नेशनल चैंपियनशीप में चयनित ..जीनियस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं प्राचार्य ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं




संजू जैन7000885784
बेमेतरा:दिनाँक 03/01/2024 को जीनियस पब्लिक स्कूल साजा से राजस्थान (हनुमानगढ़) के लिए रवाना हुए जिसका चैंपियनशीप दिनाँक 05/01/2024 से 07/01/2024 तक होगा। जिसमे जीनियस पब्लिक स्कूल साजा के छात्र हर्ष साहू, शुशांक साहू, आयुष शर्मा, शुभांग सिंह का चयन नेशनल चैंपियनशीप के लिए हुआ है। जीनियस पब्लिक स्कूल साजा के डायरेक्टर झग्गर सिंह वर्मा,योगेश बागरेचा एवं प्राचार्य धनंजय सिंह ने इनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है