लगातार लाभार्थी सम्मेलन BL2 के द्वारा नव मतदाता कार्यक्रम लखनपुर में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा करवाया जा रहा हैं।
New voter program is being organized by BJP worker in Lakhanpur through continuous beneficiary conference BL2.




लखनपुर - लखनपुर के वार्ड क्रमांक 13 एंवम 14 भुईयापारा में लाभार्थी सम्मेलन BL2 के द्वारा नव मतदाता फार्म भरवाया गया जो की भाजपा जिलाध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू जी एंवम राजेश अग्रवाल एवम भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार महेश्वर राजवाड़े एंवम अविनाश कुशवाहा जी के अध्यक्षता में एंवम सौरभ अग्रवाल जी के प्रभार मैं एंवम पवन भुइया जी के नृतित्व में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही जनसंपर्क किया गया 15 सालो की डॉक्टर रमन सिंह की भाजपा सरकार की उपलब्धियां के बारे में एंवम नरेंद्र मोदी की लाभार्थी योजनाओं के बारे में युवाओं और महिलाओं को जानकारी दिया गया जिसमे कई युवाओं ने पार्टी ज्वाइन करने की बात कही गई
02 अगस्त से 31अगस्त तक नव मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके तहत सौरभ अग्रवाल लगातार अलग अलग वार्ड मैं जाके फॉर्म भरवाने का काम कर रहे हैं साथ ही संपर्क कर जागरूकता बढ़ा रहे हैं । वार्ड क्रमांक 8 , 7 , 12 , 13 , 15 , में अभियान चलाया जा रहा हैं वार्ड क्रमांक 12 , 13 मैं नाली की सुविधाएं को लेकर चर्चा हुआ एंवम बेलदागी मैन रोड मैं पार्किंग की असुविधा को लेकर बात कही गई साथ मैं स्वच्छ भारत मिशन के तहत ज्यादा साफ सफाई की मांग किया गया एवम गणेश पंडाल में बिजली व्यवस्था के लिए भी चर्चा किया गया पार्टी कार्यकर्ता गोपाल भुइया के द्वारा लगातार मतदाता संपर्क अभियान चलाया जा रहा हैं जो की प्रथनिय हैं। कार्यक्रम में पिंकू भुइया राजकुमार भुइया गोपाल भुइया एंवम अन्य कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे ।