राजीवीका कलस्टर बनेडा में प्रधानमंत्री जन संवाद कार्यक्रम का हुआ लाईव प्रसारण




भीलवाड़ा। राजीवीका मिशन अन्तर्गत बनेडा कलस्टर पर राजीवीका महिला सर्वांगीण विकास समिति पर प्रधानमंत्री जनसवांद कार्यक्रम का टीवी पर लाईव प्रसारण दिखाया गया इस मौके पर कलस्टर की महिलाओं ने कोविड 19 की पालना व सोसियल डिस्टेसिग व मास्क लगाकर इस लाईव प्रसारण को देखा इस मौके पर आर.पी आर.पी नैना बारेठ,कृषणा बैरवा ,पी.एम आई.एस चिराग त्रिपाठी सहित कलस्टर समन्धित महिलाएं भी उपस्थित रही इस लाईव प्रसारण मे प्रधानमंत्री जी ने 70 लाख स्वयं सहायता समूह के बारे में बताते हुए कहा कि आज बदलते हुए भारत में देश की बहनों-बेटियों के पास भी आगे बढ़ने के अवसर बढ़ रहे हैं. घर, शौचालय, बिजली, पानी, जैसी सुविधाओं से सभी बहनों को जोड़ा जा रहा है। बहनों-बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण और दूसरी जरूरतों पर भी सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है। उन्होंने कहा क देशभर में लगभग 70 लाख स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे लगभग 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं। पीएम ने कहा कि पिछले 6-7 सालों के दौरान स्वयं सहायता समूहों में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने 4 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए 1625 करोड़ रुपये जारी किए ।इस लाईव प्रसारण को देखकर महिला राजीवीका मिशन की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की शक्ति का अनुभव प्राप्त हुआ।