NAGRI- तहसीलदार आज फिर पहुंचे गरीब परिवार के फल दुकान को हटाने लौटे खाली हाथ...




छत्तीसगढ़ धमतरी जिले...
बार-बार परेशान कर रहे हैं छोटे-छोटे फल दुकानों को हटाने के लिए गरीब परिवार को....आम लोगों का कहना है कि दो वक्त की रोटी कमाने वाले को परेशान नहीं किया जाना चाहिए आखिर कहां जाएंगे अपने पेट की आग बुझाने के लिए
नगर पंचायत नगरी के नगरी धमतरी रोड में अपने परिवार को पेट भर खाना दिलाने के लिए रोड के किनारे हाथ ठेले पर फल लेकर बेच रहे राजा पवार का ठेला को हटाने के लिए आज नगरी तहसीलदार सहित नगर पंचायत अधिकारी और पूरा दल वहां लग रहे फल दुकानों को हटाने और जब्ती करने पहुंचे थे मगर विरोध के चलते खाली हाथ लौटना पड़ा वही बार-बार नगरी से करीब 2 किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप के पास फल दुकान लगाकर अपनी परिवार की आजीविका चलाने वाले सिर्फ वहीं पर के ही फल दुकान वालों को करीब 2 महीने से दुकान हटाने के लिए परेशान किया जा रहा है इस बारे में जानकारी लेने पर बताया जाता है कि धमतरी जिला के कलेक्टर के दबाव में यह फल दुकान को हटाने के लिए कहा जा रहा है और यहां भी मौखिक रूप से बोला जा रहा है कि यहां पर एक्सीडेंट होने की संभावना को देखते हुए इन दुकानों को हटाया जा रहा है इसी को लेकर लोगों का कहना है कि जब यहां पर दुकान लगाने में ट्रैफिक समस्या उत्पन्न हो सकती है तो शहर के अंदर लोग रोड से चिपका कर दुकानें लगा रहे हैं जहां काफी भीड़भाड़ रहती है जहां गाड़ियों का आगमन पैदल साइकिल चलाने वालों की भीड़ रहती है वहां पर अतिक्रमण मुक्त कराने में शायद अधिकारी कर्मचारियों को कोई इंटरेस्ट नहीं आखिर कारण क्या 2 किलोमीटर दूर फल दुकानदारों को हटाया जा रहा है जो समझ से परे वही लोगों का कहना है कि आखिर अधिकारी इन्हीं फल दुकानों के पीछे में क्यों पड़े हैं क्या है कारण बस स्टैंड में व्यवस्था तो सुधारी नहीं जा सकती इन अधिकारियों के द्वारा वही जब लोगों को पता चला कि भारतीय जनता जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजा पवार का दुकान हटाने के लिए पहुंचे हैं अधिकारी तो भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा मंत्री बलजीत छाबड़ा निखिल साहू सहित मोहल्ले वासी और काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और हटाने का विरोध करते रहे और उन सभी का कहना है कि आप अतिक्रमण हटाओ हम आपके पूरे साथ हैं मगर अतिक्रमण सही ढंग से बिना किसी भेदभाव के किया जाना चाहिए नगरी के अंदर पूरे अव्यवस्थित रूप से दुकानें लगती हैं जिनको पहले व्यवस्थित किया जाना चाहिए वहीं भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा ने कहा कि अगर गलत ढंग से कार्रवाई की जाती है तो भारतीय जनता पार्टी पूरा जोर इसका विरोध करेगी इसके लिए चाहे आंदोलन भी करना पड़े तो किया जाएगा वहीं भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग दबी जुबान से यह भी कहते सुना गया कि भारतीय जनता पार्टी का कब्जा नगर पंचायत नगरी में होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गलत ढंग से अधिकारी कर्मचारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है जो सही नहीं है हमें तो अपने लोगों से ही लड़ना पड़ रहा है
इस संबंध में नगरी तहसीलदार से पूछने पर कोई जवाब नहीं देने की बात कही और मीडिया के साथ ही उलझना चालू कर दिए और कहां की बिना मेरी मर्जी के वीडियो बनाएंगे ना फोटो खींचे सकते हैं
नगर पंचायत नगरी के सीएमओ से भी इस संबंध में जानकारी लेने पहुंचे तो वह भी कुछ बोलने से मना कर अपने कार में बैठकर निकल गया