CG:खेलबो -जीतबो- गढ़बो नवा छत्तीसगढ़... छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 ...ग्राम स्तरीय स्पर्धा ग्राम पंचायत पिपरिया, बीजागोड़,भरदा लोधी..कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे संतोष वर्मा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष साजा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:हरेली तिहार की पावन अवसर पर आयोजित ग्राम स्तरीय स्पर्धा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महोत्सव का बतौर मुख्य अतिथि संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया एवम् सभी ग्राम वासियों को खेलभावना से खेल खेलने की बात कही है, उपस्थित लोगों को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, वही प्रदेश भर में ‘छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक’ का जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है.छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेल को पुनर्जीवित करने की अभिनव पहल के लिए ग्राम वासियों ने मुख्य मंत्री भूपेश बघेल एवम् कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का आत्मीय आभार प्रकट कर रहे हैं,उक्त अवसर पर कन्हैया साहू महामंत्री कांग्रेस, ईश्वर वर्मा राजीव मितान क्लब समन्वयक, सरपंच युवराज साहू, नरेंद्र वर्मा सरपंच प्रतिनिधि , सेवा राम साहू, रवि वर्मा, ढाल सिंह , धर्मेंद्र साहू अध्यक्ष राजीव मितान क्लब समस्त सरपंच गण, जनप्रतिनिधि, शिक्षक बंधु, खिलाड़ी गण एवम् मितान क्लब अध्यक्ष, सदस्य गण एवम् नगर व ग्राम वासी उपस्थित थे।